लखीसराय : शनिवार रात लखीसराय के दामोदरपुर गांव में तेज बारिश के साथ मछलियों की बारिश हुई. शाम सात बजे हल्की बारिश शुरू हुई. रात आठ बजे के बाद तेज आंधी और तूफान आया. उसी दौरान गांव में आसमान से मछलियां गिरने लगीं. यह खबर फैलते ही लोग घरों से निकल पड़े. बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवक मछलियां पकड़ने में जुट गए. कई लोगों ने सुबह मछली बनाकर खाई. कुछ ने सावन के कारण उन्हें पानी में सुरक्षित रखा.
Rail News : लखीसराय स्टेशन का नया लुक देख दंग रह जाएंगे, वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ विस्तार!
ग्रामीणों के मुताबिक मछलियां गली, सड़क और छतों तक गिरीं. गांव का शायद ही कोई घर बचा हो जहां मछली न गिरी हो. मछलियों की प्रजातियां और आकार अलग-अलग थे. अनुमान है कि करीब बीस मन यानी 800 किलो से ज्यादा मछलियां गिरीं. कुछ मछलियों को लोग पहचान नहीं सके. संभव है वे विदेशी प्रजाति की हों. मछलियों के साथ कुछ जगहों पर सांप और कछुए भी गिरे.
Lakhisarai : लोन नहीं फँदा ! कैसे बचें Cyber फ्रॉड से!
प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के संचालक रंजन कुमार ने बताया कि मछलियां दूर-दूर तक गिरीं. यह घटना गांव के लिए चमत्कार जैसी रही. वैज्ञानिकों के अनुसार यह एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना है, जिसे वाटरस्पॉट कहा जाता है. वाटरस्पॉट एक छोटा बवंडर होता है, जो झील, नदी या समुद्र की सतह पर बनता है. यह पानी के साथ उसमें मौजूद जीवों को भी खींच लेता है. जब यह बवंडर कमजोर पड़ता है, तो पानी और जीव आसमान से गिरने लगते हैं.
Muzaffarpur : खाकी की कलम से बदल रही ज़िंदगियाँ!
ऐसी घटनाएं दुनिया में पहले भी हो चुकी हैं. 2022 में अमेरिका के टेक्सारकाना शहर में और 2024 में थाईलैंड में मछलियों की बारिश दर्ज की गई थी. लखीसराय की घटना को लेकर गांव में आस्था और रोमांच का माहौल है. कुछ लोगों ने इसे भगवान का चमत्कार माना. कई लोग पूरी रात मछलियां बटोरते रहे.
लखीसराय से कृष्णदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट …


























Leave a Reply