Advertisement

Politics : जिसके पास दो EPIC, वही लगा रहा फर्जीवाड़े का आरोप?

पटना : बिहार में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. इस पर मंत्री नितिन नवीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया.

Motihari : रेत से बनाई ऐसी कहानी… जो लंदन तक गूंज गई!

नितिन ने कहा कि तेजस्वी जिस प्रक्रिया को लेकर हंगामा कर रहे हैं, उसी में वे अपना नाम देखना भूल गए. अगर उन्हें नाम नहीं मिल रहा था तो बीजेपी से पूछ लेते. हमारा BLO बता देता कि वे दीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं.

Poltices : पटना सिटी में किसका होगा राज?

मंत्री ने तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि उनके नाम पर दो EPIC नंबर दर्ज हैं. तेजस्वी को खुद चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि इनमें से कौन-सा सही है. अगर किसी के पास दो EPIC हैं तो उसे चोर न कहें तो क्या कहें?

Poltices : तेज प्रताप का दिल छूने वाला रूप!

नितिन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. कहा कि राहुल ने तेजस्वी को एटम बम बताया था. अब बताएं कि SIR में फर्जीवाड़े का असली चोर कौन है? तेजस्वी के पास दो EPIC हैं, यह बहुत कुछ कहता है. जो चरवाहा विद्यालयों की बात कर रहा था, वह अब खुद फंस गया है. यह दोहरी राजनीति नहीं चलेगी.

Crime : बिहार में फिर एक महिला बनी सोशल मीडिया शिकार!

मंत्री ने कहा कि तेजस्वी को पूरे प्रदेश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने मतदाता सूची की विश्वसनीयता पर सवाल उठाकर भ्रम फैलाया. उनके पास दो EPIC कार्ड हैं और फिर भी दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. जनता सब देख रही है. राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग पारदर्शिता से SIR अभियान चला रहे हैं. किसी भी गड़बड़ी, फर्जीवाड़े या दोहरी प्रविष्टि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *