Advertisement

Muzaffarpur : खाकी की कलम से बदल रही ज़िंदगियाँ!

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए “पुलिस पाठशाला” की शुरुआत की है.यह पहल ‘नया सवेरा’ नामक अभियान के तहत संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य समाज की मुख्यधारा से कट चुके बच्चों को शिक्षा और संस्कार देकर एक नई दिशा देना है.

Chhapra : जबर्दस्ती नाच, शोषण और अब जेल की हवा!

यह पाठशाला शहर के चतुर्भुज स्थान के समीप कन्हौली इलाके में चलाई जा रही है, जहां हर दिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक दर्जनों बच्चे पढ़ाई करने आते हैं.इन बच्चों के माता-पिता कभी असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं या समाज से कटे हुए हैं.पुलिस ने इन्हें एक नया जीवन देने की ठानी है, और इस मिशन को नाम दिया है – “नया सवेरा”.

Lakhisarai : लोन नहीं फँदा ! कैसे बचें Cyber फ्रॉड से!

इस पाठशाला की सबसे खास बात यह है कि यहाँ पुलिस अधिकारी खुद शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं.वे न केवल बच्चों को शैक्षणिक ज्ञान दे रहे हैं, बल्कि अनुशासन, नैतिकता और आत्मनिर्भरता की शिक्षा भी प्रदान कर रहे हैं.पुलिस विभाग का यह प्रयास समाज में पुनर्वास और पुनर्संस्कार की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम बन गया है.

Munger : जब बारिश बनी तबाही… मुंगेर में विकास बह गया!

नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण, पश्चिमी एसडीएम श्रेया श्री, नगर डीएसपी विनीता सिन्हा और ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक शिवानी श्रेष्ठा जैसे कई वरीय अधिकारी समय निकालकर खुद बच्चों के बीच जाते हैं, उन्हें पढ़ाते हैं, बातें करते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं.उनका मानना है कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं और इन्हें सही दिशा देना समाज की ज़िम्मेदारी है.

Rail News : लखीसराय स्टेशन का नया लुक देख दंग रह जाएंगे, वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ विस्तार!

नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण ने कहा कि यह पहल उन बच्चों के लिए की गई है जो कहीं न कहीं जीवन की शुरुआत ही अंधेरे में कर रहे थे.उन्हें एक नई रौशनी देना ही ‘पुलिस पाठशाला’ का उद्देश्य है.वहीं नगर डीएसपी विनीता सिन्हा ने इसे “अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने वाली यात्रा” कहा.

Munger : अबकी बार मुंगेर की गन-गुंडई पर पूरी लगाम?

बच्चे भी इस पहल से काफी खुश हैं.वे बताते हैं कि यहाँ उन्हें सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि जिंदगी के असली मायने भी सिखाए जा रहे हैं.कई बच्चों ने तो यह तक कह दिया कि अब वे पुलिस अफसर बनना चाहते हैं, ताकि वे भी आगे चलकर समाज को कुछ वापस दे सकें.

Jamui : ये तो अल्लाह मियां की देन है…सुनिए नगर परिषद अध्यक्ष का बेतुका बयान!

इस पुलिस पाठशाला के माध्यम से मुजफ्फरपुर पुलिस यह संदेश दे रही है कि पुलिस केवल कानून का डंडा नहीं, बल्कि समाज को संवारने वाली वह ताकत भी है जो जरूरतमंदों को उम्मीद और उजाला दे सकती है.

मुजफ्फरपुर से आनंद सागर की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *