छपरा : सारण पुलिस ने नशा मुक्त सारण अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की. रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया गांव में छापेमारी कर गांजा तस्करी में लिप्त एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया. पुलिस ने 129 किलो गांजा बरामद किया. इसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये आंकी गई है. मौके से ₹89,520 नकद, सोने-चांदी के आभूषण, दो हीरे की अंगूठी, जमीन के कागजात, बुलेट मोटरसाइकिल और कई जरूरी दस्तावेज भी जब्त किए गए.
Patna : सड़क पर हज़ारों छात्र… आखिर क्यों भड़का बिहार?
पुलिस ने रामेन्द्र उर्फ रविन्द्र गिरी और उसके भाई धर्मेन्द्र गिरी को गिरफ्तार किया. दोनों अपने घर और दुकान से गांजा की सप्लाई करते थे. छापेमारी के दौरान घर के पीछे शौचालय के पास प्लास्टिक के बोरे में गांजा छिपा मिला.
Weather : बिहार में मानसून का कहर, पटना सहित कई जिलों में जलजमाव, ऑरेंज अलर्ट जारी!
पूछताछ में दोनों ने गांजा तस्करी की बात कबूल की. साथियों के नाम भी बताए.इसके बाद पुलिस ने सिवान जिले के चैनपुर से निक्की प्रसाद और रविन्द्र प्रसाद उर्फ मुखिया को भी गिरफ्तार किया. गिरोह संगठित रूप से नशे का कारोबार करता था.इससे उन्होंने भारी संपत्ति जुटाई थी.
Muzaffarpur : जाम से मिलेगी राहत या सिर्फ जुमला?
सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. केस का स्पीड ट्रायल कराकर सख्त सजा दिलाने की तैयारी है.
Nalanda : RTPS में ‘फिल्मी’ फर्जीवाड़ा!
इस कार्रवाई में एएसपी सदर वन राम पुकार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, अंचल पुलिस निरीक्षक रिविलगंज, जिला सूचना इकाई और विशेष बाइक गश्ती दल शामिल थे.
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट…
Leave a Reply