Advertisement

Patna : सड़क पर हज़ारों छात्र… आखिर क्यों भड़का बिहार?

पटना : BPSC TRE-4 में डोमिसाइल आधारित वैकेंसी की मांग को लेकर शुक्रवार को पटना की सड़कों पर छात्रों का महाआंदोलन शुरू हुआ. छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में यह प्रदर्शन पटना कॉलेज से निकला. आंदोलन में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. बड़ी संख्या में युवतियों की भी भागीदारी रही.

Weather : बिहार में मानसून का कहर, पटना सहित कई जिलों में जलजमाव, ऑरेंज अलर्ट जारी!

छात्रों की मांग है कि बिहार सरकार डोमिसाइल नीति को स्पष्ट रूप से लागू करे. साथ ही BPSC TRE-4 शिक्षक भर्ती परीक्षा में स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित वैकेंसी सुनिश्चित की जाए. छात्रों का आरोप है कि TRE-4 के तहत होने वाली शिक्षक बहाली में डोमिसाइल आधारित आरक्षण या वरीयता नहीं दी जा रही है. इससे बिहार के स्थानीय अभ्यर्थियों में नाराज़गी है.

Bihar Election 2025: उत्तर बिहार में कौन दल किस पर भारी?

आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई है. RAF के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके और कानून व्यवस्था बनी रहे.

Nalanda : RTPS में ‘फिल्मी’ फर्जीवाड़ा!

छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है. छात्र संगठन ने यह भी मांग की है कि बिहार में चौथे चरण की शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाए और सभी सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू की जाए.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *