पटना : पटना एम्स में शुक्रवार से डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई. रेजिडेंट डॉक्टरों ने शिवहर से एनडीए समर्थित विधायक चेतन आनंद पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है. डॉक्टरों का कहना है कि चेतन आनंद ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया. डॉक्टरों से दुर्व्यवहार किया. मारपीट भी की. विरोध में डॉक्टरों ने ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दीं.इससे अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई.
Politics : तेज प्रताप बोले: झुनझुना थमाओ, असली चेहरा सामने लाओ!
हड़ताल से मरीजों को भारी परेशानी हो रही है. इलाज के लिए दूर-दराज से आए सैकड़ों मरीज अस्पताल परिसर में भटकते नजर आए. इमरजेंसी सेवाएं बंद होने से गंभीर मरीजों को दिक्कत हुई.
Munger : नीतीश कुमार… शराब के साथ गिरफ्तार?
इस मामले में विधायक चेतन आनंद की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई गई है. उनकी पत्नी डॉ. आयुषी ने फुलवारीशरीफ थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि एम्स के गार्डों ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की. उनका कहना है कि वे मरीज को देखने एम्स पहुंची थीं. वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने अमर्यादित व्यवहार किया. हाथापाई भी की.
Politics : धर्म का सहारा, सत्ता की चाह?
दोनों पक्षों के आरोपों के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. एम्स परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.अस्पताल प्रबंधन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.
Madhubani : ब्लैकमेल का नया अड्डा — अस्पताल!
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जब तक चेतन आनंद माफी नहीं मांगते और उन पर एफआईआर दर्ज नहीं होती, वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.उनकी मांग है कि विधायक पर एफआईआर हो.सार्वजनिक माफी मांगी जाए. डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
Gopalganj : मासूमियत को छलनी किया… अब कानून ने दिया करारा जवाब!
फिलहाल एम्स पटना की चिकित्सा सेवाएं लगभग ठप हैं. प्रशासन दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है. स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो स्वास्थ्य संकट और गहरा सकता है.
लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.
Leave a Reply