मुंगेर : भले ही बैनर पर लिखा था ‘जनता दल यूनाइटेड’, लेकिन स्कॉर्पियो के अंदर लदी थी विदेशी शराब की खेप।
मुंगेर में जेडीयू का बैनर लगी गाड़ी से अवैध शराब की बरामदगी ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है।
पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक का नाम भी ‘नीतीश कुमार’ है।
अब असली जांच ये है—गाड़ी का कनेक्शन किससे और बैनर का मकसद क्या?
Bihar : फैसलों की बारिश: मुफ्त बिजली, नई नौकरी, पेंशन और बर्खास्तगी!
शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर राजनीतिक पार्टी के नाम और प्रतीकों के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. मुंगेर में जेडीयू के झंडे और बैनर लगी स्कॉर्पियो से 17.4 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. कोतवाली थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक का नाम नीतीश कुमार है.
Politics : धर्म का सहारा, सत्ता की चाह?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लाल दरवाजा के पास एक संदिग्ध गाड़ी शराब लेकर आने वाली है. छापेमारी में एक स्कॉर्पियो पकड़ी गई. उस पर जेडीयू का झंडा और बैनर लगा था. तलाशी में झोले में बंद हरियाणा निर्मित दो दर्जन से ज्यादा बोतल विदेशी शराब मिली.
गाड़ी में सवार युवकों की पहचान फूलमलिक गांव, थाना साहेबपुरकमाल, बेगूसराय निवासी नीतीश कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई. नीतीश ने बताया कि वह स्कॉर्पियो भाड़े पर चलाता है. वह रौशन नाम के व्यक्ति की गाड़ी लेकर निकला था. सोनू ने उसे ₹500 में मुंगेर तक चलने को कहा था. उसे शराब की जानकारी नहीं थी.
Hajipur : हर दिन हत्याएं, लूट, डर… क्या यही है सुशासन?
सोनू कुमार ने कबूल किया कि शराब उसी की थी. नीतीश को इसकी जानकारी नहीं थी. उसे पोलो मैदान के पास किसी को डिलीवरी देनी थी.
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कुल 17.4 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. गाड़ी को सीज कर लिया गया है. आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Politics : कैग ने जताई चिंता, कांग्रेस ने मांगा जवाब!
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्कॉर्पियो पर जेडीयू का झंडा और बैनर क्यों लगाया गया था. क्या यह पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए था या इसके पीछे कोई राजनीतिक संरक्षण है. पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है.
यह मामला राज्य में शराबबंदी, राजनीतिक प्रतीकों के दुरुपयोग और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. अब देखना यह है कि जांच में कोई बड़ा नाम सामने आता है या मामला सिर्फ नीतीश कुमार नाम के ड्राइवर तक ही सीमित रह जाएगा.
मुंगेर से मिथुन कुमार रिपोर्ट …
Leave a Reply