पटना : बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर साझा रणनीति बनाने के लिए बुधवार को महागठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता तेजस्वी यादव ने की और इसमें I.N.D.I.A गठबंधन के प्रमुख घटक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. हालांकि इस बैठक में VIP प्रमुख मुकेश सहनी नहीं पहुंचे. वे दिल्ली में होने के कारण अनुपस्थित रहे और अपने प्रदेश अध्यक्ष को भेजा.
Jahanabad : मुख्यमंत्री का सरप्राइज विज़िट!
बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा, यह I.N.D.I.A गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक थी. हमने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. आने वाले दिनों में महागठबंधन के नेता जनता के बीच जाकर संवाद करेंगे और जनहित के मुद्दों को उठाएंगे.
Politics : मुझे बाहर किया, अब Bhai वीरेंद्र पर क्या होगी कार्रवाई?
तेजस्वी ने बताया कि गठबंधन “पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई” जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार अभी भी पलायन, गरीबी और बेरोजगारी में सबसे आगे है, और इसे बदलना ही मुख्य उद्देश्य है.
Politics : तेजप्रताप Vs तेजस्वी: चुनावी रेखा खींची, घर की लड़ाई बनी सियासी जंग!
उन्होंने केंद्र और राज्य की NDA सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “CAG की रिपोर्ट के मुताबिक करीब ₹70,000 करोड़ का घोटाला हुआ है. ये सरकार महाघोटालों की गंगोत्री बन गई है. मंत्रियों ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है.”
Bihar : फैसलों की बारिश: मुफ्त बिजली, नई नौकरी, पेंशन और बर्खास्तगी!
तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस अभियान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.
Leave a Reply