भागलपुर :बाढ़ आई तो कई घर उजड़ गए, रास्ते बंद हो गए, ज़िंदगी थम सी गई…
लेकिन एक दिल था, जिसमें प्यार था, भरोसा था… और एक वादा था, जो हर हाल में निभाना था!
बिहार में बाढ़ और विपरीत परिस्थितियाँ भी सच्चे प्रेम को नहीं रोक सकीं। भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड स्थित बाखरपुर गांव से एक अनोखी बारात नाव पर सवार होकर कटिहार जिले के कटाकोष गांव पहुंची, जहाँ दूल्हा देवमुनि कुमार ने अपनी दुल्हन के साथ सादगी भरे अंदाज़ में शादी रचाई।
Jahanabad : मुख्यमंत्री का सरप्राइज विज़िट!
बाढ़ के बीच निभाया प्रेम का वादा
लगातार बारिश और गंगा की बाढ़ के कारण लोग घरों में कैद हैं, लेकिन देवमुनि कुमार ने अपनी मंगेतर से किया वादा निभाने के लिए जोखिम उठाया. लगभग 30 से 35 बाराती नाव पर सवार होकर बाढ़ के पानी से होकर लड़की वालों के घर पहुँचे.
जब नाव पर आई बारात, गाँव में मच गई हलचल
गाँव में जब बारात नाव से पहुँची, तो यह नज़ारा चर्चा का विषय बन गया. न ढोल-नगाड़ा, न चमक-धमक, लेकिन रिश्तों की गहराई सब कुछ बयां कर रही थी. शादी की सभी रस्में बेहद सादगी से निभाई गईं.
Bihar : 25 साल तक अपराध का साम्राज्य, मुठभेड़ में अंत: डब्लू यादव की कहानी!
विदाई भी नाव पर
अगली सुबह, दुल्हन को विदा कर बारात घाट तक पहुँची और वहीं से नाव पर लौट गई. विदाई की रस्में भी उसी नाव पर पूरी की गईं, जहाँ बारात आई थी.
देवमुनि कुमार ने क्या कहा, हमने यह दिखाने की कोशिश की कि बाढ़ हो या कोई और मुसीबत, अगर मन सच्चा हो तो शादी भी हो सकती है. हम सादगी से बस अपना वादा निभा रहे थे, अब लोग इसे पसंद कर रहे हैं तो अच्छा लग रहा है.
Leave a Reply