शेखपुरा : शेखपुरा जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी होती नजर आ रही है. बीते 48 घंटों के भीतर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई तीन हत्याओं ने न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि आम जनता के बीच डर का माहौल भी पैदा कर दिया है.
सबसे ताजा मामला अरियरी थाना क्षेत्र के कैमरा गांव का है, जहां जमीन विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में एक महिला भी घायल हुई है.घटना मंगलवार देर शाम की है. मृतक कृष्णा ढाढ़ी (60), कैमरा गांव निवासी थे और शेखपुरा कोर्ट में गवाही देकर ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे. फरपर-कैमरा पथ पर, सिमाना खंधा के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार पांच बदमाशों ने उन्हें रिक्शा से खींचकर गोलियों से भून दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
Nalanda : सपनों से पहले बुझ गई सांसें…नालंदा में दर्द ही दर्द!
इसी रिक्शा में बैठी मोनी देवी नामक महिला को भी गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मृतक कृष्णा ढाढ़ी पर दो साल पहले शत्रुघ्न राम की हत्या का आरोप लगा था, जो एक जमीनी विवाद से जुड़ा मामला था. वे हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए थे. गांव में चल रहे वर्चस्व की लड़ाई में यह तीसरी जान गई है.
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किए हैं. मौके पर एएसपी डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ, और एफएसएल की टीम कैंप कर रही है.पुलिस ने अबतक की जांच में हत्या के पीछे जमीन विवाद की पुष्टि की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Kishanganj : भीड़ का इंसाफ या तालिबानी बर्बरता? युवक की पीट-पीटकर हत्या!
रविवार की अर्धरात्रि को सिरारी थाना क्षेत्र के गुनहेसा गांव में बदमाशों ने सारो देवी (25) को गोली मार दी. वह नवजात बच्ची के साथ घर में सो रही थीं.
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका का प्रेम प्रसंग लखीसराय के एक युवक रोहित कुमार से चल रहा था. फोन पर विवाद के बाद आरोपी ने महिला को गोली मार दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने कबूलनामा भी दे दिया है.
Sitamarhi : सिर्फ आरोप था, जान ले ली गई!
सोमवार दोपहर को चेवाड़ा थाना क्षेत्र के खरही पोखर, चेवाड़ा बाजार में मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया.शंकर हलवाई (60), जो मिठाई की दुकान चलाते थे, को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. परिजनों का कहना है कि विवाद बकरी को लेकर हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने उनके घर पर हमला किया.
तीन हत्याओं के बाद शेखपुरा जिले में डर का माहौल है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अपराधियों में अब पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा. बड़े सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुलिस सिर्फ शव उठाने और कागजी जांच करने तक सीमित रह गई है?
शेखपुरा से शिवचंद्र प्रताप की रिपोर्ट …
Leave a Reply