मोतिहारी : बिहार की राजधानी पटना में ‘डॉग बाबू’ के नाम पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र जारी होने के बाद अब पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा अंचल कार्यालय में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया, जिसमें भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की फोटो का दुरुपयोग किया गया.
Sitamarhi : सदन में सियासी संग्राम, मेयर-पार्षद भिड़े
आवेदन में पिता का नाम ‘स्वराज ट्रैक्टर’ और माता का नाम ‘कार देवी’ बताया गया है. आवेदन में मोबाइल नंबर 9876477654 अंकित है. आवेदन में गांव के नाम के रूप में ‘खेत’ लिखा गया है, जबकि वार्ड नंबर और पोस्ट ऑफिस के स्थान पर केवल ‘आर’ अंकित है. थाना छौड़ादानो, प्रखंड कोटवा और जिला पूर्वी चंपारण लिखा गया है, जबकि पिनकोड मोतिहारी टाउन का है.
बिहार से जुड़ी खबरें यहां देखें
आवेदन की सूचना मिलते ही कोटवा अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह फर्जी दस्तावेजों पर आधारित था. अंचलाधिकारी ने पुलिस को सूचना दी और कोटवा थाना में अज्ञात आवेदक के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन किया गया.
Kishanganj : भीड़ का इंसाफ या तालिबानी बर्बरता? युवक की पीट-पीटकर हत्या!
एसपी स्वर्ण प्रभात ने थानाध्यक्ष को आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही साइबर डीएसपी को भी इस मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मोतिहारी से ब्रजेश झा की रिपोर्ट …
Leave a Reply