Advertisement

Politics : चुनावी पारदर्शिता पर सुप्रीम मुहर!

पटना : बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित सुनवाई की तारीख पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने संतोष व्यक्त किया है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का रुख लोकतंत्र को सुदृढ़ करने वाला है और यह भरोसा दिलाता है कि यदि इस प्रक्रिया में कोई अनियमितता सामने आती है, तो न्यायालय हस्तक्षेप से पीछे नहीं हटेगा.

Motihari : मोनालिसा नहीं बन सकीं मोतिहारी की निवासी!

Sitamarhi : सदन में सियासी संग्राम, मेयर-पार्षद भिड़े

शक्ति सिंह यादव ने कहा, “SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला संतोषजनक है. यह बिहार के मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए एक मजबूत संकेत है.”

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 12 और 13 अगस्त की तारीख तय की है. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने सभी याचिकाकर्ताओं को 8 अगस्त तक अपनी लिखित दलीलें दाखिल करने का निर्देश दिया है.

इससे पहले निर्वाचन आयोग ने अदालत को जानकारी दी थी कि बिहार में SIR के बाद मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित कर दिया गया है और उसकी प्रतियां सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी या अनियमितता पाई गई, तो अदालत हस्तक्षेप करने से नहीं हिचकेगी.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *