Advertisement

Sasaram : ‘आयरन लेडी’ की प्रतिमा खंडित: साजिश या शरारत?

सासाराम : रोहतास जिले के सासाराम में उस वक्त तनाव का माहौल बन गया, जब न्यू एरिया स्थित इंदिरा गांधी आश्रम परिसर में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. यह घटना न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि समाज में उन्माद फैलाने की कोशिश भी मानी जा रही है. घटना की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया व दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

न्यू एरिया स्थित इंदिरा गांधी आश्रम परिसर में सोमवार सुबह हड़कंप मच गया. यहां देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतिमा का चेहरा पूरी तरह तोड़ दिया गया है. इसी परिसर में लगी पूर्व मंत्री गिरीश नारायण मिश्रा की नई प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. इस प्रतिमा का अब तक अनावरण नहीं हुआ था.घटना देर रात की बताई जा रही है.

सुबह जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोश जताया और इसे सुनियोजित साजिश बताया.कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे पार्टी की भावनाएं आहत हुई हैं. समाज में अशांति फैलाने की कोशिश की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता ज्ञानचंद ओझा ने कहा, “यह एक गहरी साजिश है.अगर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन करेंगे.”

स्थानीय लोगों ने भी घटना की निंदा की है. इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताया है. पुलिस को सूचना दी जा चुकी है.परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़कों पर उतरेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *