रोजी-रोटी की मेहनत से संजोए गए सपनों को चोरों ने एक ही रात में चकनाचूर कर दिया. नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में नरहट रोड स्थित राधिका ज्वेलर्स में बीती रात बड़ी चोरी की वारदात हुई. चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर भीतर घुसते ही कैश काउंटर और रैक खंगाल डाले और करीब 5 लाख के गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर गए. सीसीटीवी में कैद हुई इस वारदात ने इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों फैला दिए हैं.
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहट रोड स्थित हिसुआ डीह में रविवार की रात एक ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी की वारदात हुई. चोरों ने राधिका ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर उखाड़कर उसमें सेंधमारी की और लाखों के जेवरात समेत नगदी लेकर फरार हो गए.
दुकान के संचालक मनीष कुमार के अनुसार, वह रोज की तरह रविवार की शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे. देर रात चोरों ने दुकान के शटर को उखाड़कर भीतर प्रवेश किया. हालांकि वे तिजोरी नहीं तोड़ सके, लेकिन काउंटर की रेक और दराज में रखे करीब 15 हजार रुपये नकद और लगभग 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने ले उड़े.
चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कैमरे में कुछ लोगों की हलचल स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. सोमवार सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही हिसुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अज्ञात चोरों की पहचान में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इसी इलाके के राजगीर रोड स्थित मोहन ज्वेलर्स में भी एक बड़ी चोरी की घटना हो चुकी है. लगातार हो रही इन वारदातों से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश और डर दोनों है. व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
Leave a Reply