हमीरपुर. 27 जुलाई रविवार को जनपद में समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर सुबह की पाली में संपन्न हुआ. जिसमें 6528 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. परीक्षा को सकुशल एवं सुचितापूर्ण संपादित कराने के लिए 03 जोनल, 15 सेक्टर एवं 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट्स तैनात किए गए थे. शनिवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना व पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने मुख्यालय के राजकीय बालिका इंटर कालेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, निगरानी व्यवस्था, अभ्यर्थियों की सुगम एवं शांतिपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया तथा केंद्रों पर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया.
Hamirpur: पंचायत चुनाव से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां पढ़ें
Mathura: राधाकुंड में डकैती के बाद अधेड़ की गला दबाकर हत्या
मौदहा में परीक्षा केंद्र का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं :
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी(एआरओ) की प्रा.परीक्षा रविवार को एक पाली में मौदहा कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज, रहमानिया इंटर कॉलेज व नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित हुई. जिसके लिए शुक्रवार को गांधी इंटर कॉलेज में परीक्षा संचालित कराने से लेकर प्रशिक्षण संपन्न हुआ था. शनिवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना व पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा. जहां अधिकारियों ने केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा शांतिपूर्ण व सुचितापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए.
बताते चलें कि रविवार सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा में गांधी इंटर कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज और रहमानिया इंटर कॉलेज तीनों परीक्षा केंद्रों पर कुल 480+480+480=1440 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और परीक्षार्थियों के आने जाने के लिए अतिरिक्त साधनों की व्यवस्था की जा रही हैं.
Leave a Reply