शेखपुरा :
शेखपुरा जिले में एक विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष द्वारा की गई बर्बरता ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. सिरारी थाना क्षेत्र के भदौस गांव में ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसकी आइब्रो और सिर के बाल काटकर उसे अपमानित भी किया. घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसने महिला थाना में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई.
महिला की शिकायत पर महिला थाने की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान पंकज सिंह के 25 वर्षीय पुत्र शिवम सिंह के रूप में हुई है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले अप्रैल में उसने आरोपी के साथ जमुई जिले के सिकंदरा स्थित नेतुला मंदिर में प्रेम विवाह किया था. शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन दो महीने बाद ससुराल पक्ष द्वारा 5 लाख रुपये दहेज की मांग की जाने लगी. जब उसने दहेज देने से इंकार किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया, बाल और आइब्रो काट दिए गए.
इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि उसे तीन दिनों तक घर में बंधक बनाकर लगातार प्रताड़ित किया गया. किसी तरह वह वहां से भागकर नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके पांडेगगौट गांव पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों की मदद से वह महिला थाने पहुंची.
महिला थानाध्यक्ष ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और मुख्य आरोपी शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है.
Leave a Reply