Advertisement

Hajipur: धांय-धांय…तेजस्वी यादव का इलाका दहला!

हाजीपुर:
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा राघोपुर के मिर्जापुर गांव में शनिवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते गोलीबारी में बदल गया. इस घटना में दो युवक घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी प्रद्युम्न कुमार और जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक उस समय मौके पर मौजूद थे जब लक्ष्मण राय और सुरेंद्र राय के बीच वर्षों पुराने जमीन विवाद को लेकर बहस हो रही थी. गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट और फिर गोलीबारी शुरू हो गई.

गोलीबारी के दौरान दरवाजे पर खड़े प्रद्युम्न कुमार को पैर में गोली लग गई, जबकि जितेंद्र कुमार के हाथ में गोली लगी. घटना के तुरंत बाद दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के कारण प्रद्युम्न को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है, जबकि जितेंद्र को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना भेजा गया.

घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है. गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती की गई है.

ग्रामीणों के अनुसार, यह जमीन विवाद काफी पुराना है और पहले भी दोनों पक्षों के बीच कई बार विवाद हो चुका है. पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि गोली किसने चलाई और हथियार कहां से आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *