Advertisement

Politics : NDA मतलब नेशनल दुर्व्यवहार एलायंस- कांग्रेस

पटना:
बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने शनिवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के प्रति मंत्री अशोक चौधरी का असंसदीय व्यवहार निंदनीय है. उन्होंने इसे कांग्रेस के प्रति एहसान फरामोशी बताया. कहा कि अशोक चौधरी कांग्रेस के इतिहास से पहचान पाए, अब वही नेता कांग्रेस अध्यक्ष से दुर्व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि मंत्री दोबारा ऐसा व्यवहार न करें.

डॉ शकील ने भाजपा विधायकों पर भी हमला बोला. कहा कि सदन में माइक तोड़कर नेता प्रतिपक्ष की ओर दौड़ना शर्मनाक है. इसे लोकतंत्र का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्य विपक्षी नेताओं को मां-बहन की गालियां दे रहे हैं. इससे साफ है कि इन्हें मर्यादा और शुचिता की कोई परवाह नहीं.

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए डॉ शकील ने कहा कि उन्हें पढ़ाई-लिखाई से कोई मतलब नहीं. कैग की रिपोर्ट में 71 हजार करोड़ रुपए के लापता होने और 2.90 करोड़ लोगों के पलायन की बात है. लेकिन उप मुख्यमंत्री को इन आंकड़ों की जानकारी नहीं. वे सदन में गाली-गलौज कर रहे हैं.यह बिहार के लिए चिंता की बात है.

डॉ शकील ने कहा कि एनडीए सरकार में मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर आम लोग डरे हुए हैं. बाढ़ और अपराध से परेशान जनता अब मताधिकार से वंचित होने के डर में जी रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में विरोधी विचारधारा के लिए न सम्मान है, न ही व्यवहार.

प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने किया. इस मौके पर सौरभ सिन्हा, पंकज यादव, अजय पासवान, चंद्र भूषण, ई. कमल कमलेश सहित कई नेता मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *