समस्तीपुर:
नगर निगम कार्यालय में सोमवार को अजीब हालात बन गए.42 वार्ड पार्षदों ने मेयर अनीता राम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. निगम कार्यालय में तालाबंदी कर एकदिवसीय धरना शुरू किया. पार्षदों ने हाथों में ‘मेयर मुर्दाबाद’ की तख्तियां लीं.जमकर नारेबाजी की. आरोप लगाया कि एक साल से कोई विकास कार्य नहीं हुआ. जनता का गुस्सा पार्षदों पर फूट रहा है.
धरना स्थल पर मेयर अनीता राम खुद पहुंचीं. विरोध कर रहे पार्षदों के बीच बैठ गईं. कहा, पार्षदों की मांगें सही हैं. पूर्व नगर आयुक्त के तबादले के बाद से सभी योजनाएं रुकी हुई हैं.काम नहीं हो पा रहा.
पार्षदों की छह सूत्री मांगों में नल-जल योजना के अधूरे कार्य, सड़क निर्माण, कचरा प्रबंधन और नियमित सफाई जैसे मुद्दे शामिल हैं. कहा, कई बार प्रशासन से मांग की गई.कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. मजबूरी में आंदोलन करना पड़ा.
पार्षदों ने चेतावनी दी.कहा, मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन धरना देंगे.
वार्ड पार्षद कमलेश कुमार कमल ने कहा, जनता सवाल पूछती है. निगम का काम ठप है. इसलिए आंदोलन कर रहे हैं.
मेयर अनीता राम ने कहा, मैं खुद चाहती हूं कि योजनाओं पर काम हो. पार्षदों की बात सही है. इसलिए धरने में शामिल हुई हूं.
Leave a Reply