गोपालगंज:
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने संपत्ति विवाद के चलते अपनी ही पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. यह वारदात पूरे इलाके में सनसनी का कारण बन गई है.
बताया जा रहा है कि बेदौली गांव निवासी बाहारण यादव ने हाल ही में अपने पिता महंत यादव की पुश्तैनी संपत्ति को बेच दिया था, जिस पर उसकी पत्नी को ऐतराज था. विरोध के चलते वह मायके चली गई थी, लेकिन हाल ही में पति उसे मनाकर घर वापस ले आया था. बीती रात एक बार फिर संपत्ति को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद बाहारण ने गुस्से में आकर घर में रखे धारदार हथियार से पत्नी की गला रेत दी.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ जारी है.
डीएसपी विजय कुमार मिश्रा ने कहा, “हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी.”
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज चुकी है. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है.
Leave a Reply