बगहा (पश्चिम चंपारण): रामनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में भीड़ ने एक युवक को साइकिल चोरी के शक में बेरहमी से पीटा. इसके बाद तालिबानी सजा देते हुए चप्पल पर थूककर जबरन चटवाया. घटना 26 जुलाई की है. युवक की पहचान मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के लाइन निवासी शंभू गिरी के रूप में हुई है.
इलाके में साइकिल चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी. उसमें युवक के दिखने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया. किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी. भीड़ ने खुद ही सजा दी. युवक को पीटा और चप्पल चटवाई. यह घटना कानून का उल्लंघन है. साथ ही अमानवीयता की हदें पार करती है.
रामनगर के बेलागोला इलाके में हाल के दिनों में साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ी थीं. लोग इन घटनाओं के पीछे शंभू गिरी को जिम्मेदार मान रहे थे. भीड़ ने उसी शक में उसे पकड़ लिया.
गनीमत रही कि कुछ समझदार लोगों ने बीच-बचाव किया. युवक को भीड़ से छुड़ाया. किसी तरह उसकी जान बची. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
अब तक रामनगर थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं हुई है. पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है. लोगों का कहना है कि अगर कानून का डर नहीं रहा, तो भीड़ का ऐसा चेहरा बार-बार सामने आता रहेगा.
Leave a Reply