मुजफ्फरपुर.
शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक बुजुर्ग किसान डीएम कार्यालय के बाहर पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह की कोशिश करने लगा. मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे रोका. समय रहते कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई.
किसान की पहचान मुशहरी प्रखंड के रोहुआ राजा राम गांव निवासी श्याम बिहारी सिंह के रूप में हुई. वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी पीड़ित हैं. उनके हाथ में पेट्रोल की बोतल थी. जेब में शिकायत की फाइल और आंखों में आंसू थे.
श्याम बिहारी सिंह का आरोप है कि भू-माफियाओं ने उनके पुश्तैनी खेत पर कब्जा कर लिया है. खेत में लगे करीब दो लाख रुपये की लीची भी लूट ली गई. उन्होंने बताया कि वह साल 2016 से अब तक कई बार आवेदन दे चुके हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर 2016 को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने आदेश जारी किया था. इसके अनुपालन में 3 अप्रैल 2018 को अपर समाहर्ता ने भी निर्देश दिए थे. लेकिन आज तक उन आदेशों पर अमल नहीं हुआ.
घटना के बाद SDM पूर्वी अमित कुमार ने किसान से बात की. उन्होंने कहा कि किसान ने अब तक सीधे संपर्क नहीं किया था. उन्होंने अंचलाधिकारी को जांच का निर्देश दे दिया है. किसान की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है.
Leave a Reply