Advertisement

Mathura: राधाकुंड में डकैती के बाद अधेड़ की गला दबाकर हत्या

mathura

मथुरा: राधाकुंड बघेल मोहल्ला कुंजेरा रोड की समीप बनी गोपी बिहार कॉलोनी में बुधवार की देर शाम अधेड़ व्यक्ति के हाथ पैर बंधे मिलने पर सनसनी फैल गई. बदमाश घर के अंदर से ठाकुर सहित उनके लाखों रुपये के आभूषण भी ले गए. अंदर से दो पहिया दो वाहन भी गायब हैं.घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

यमुना एक्सप्रेसवे: 6 की मौत, 30 से अधिक घायल

Mathura: नागिन का खौफनाक बदला: एक की मौत, दो गंभीर

घटनाक्रम के अनुसार विनोद कृष्ण दास पांडे (56) पुत्र गणेश दत्त पांडे उत्तराखंड के रहने वाले थे.आस्था में बीते करीब 25 वर्ष से राधाकुंड में रहकर भजन पूजा परिक्रमा करते थे.विगत करीब 8 महीने से अपने भाई के मकान में रह रह रहे थे.बुधवार को पूरे दिन जब उनके घर में हलचल नहीं हुई तो सबसे पहले बुधवार की शाम गेट के अंदर विष्णु दास बाबा घुसे तो देखा ठाकुरजी के सामने बनी ओपन किचन में विनोद का शव पड़ा देखा.

वह उल्टा पड़े थे और पीठ के पीछे हाथ पैर बंधे थे.उन्होंने बाहर आकर शोर मचाया और सूचना राधाकुंड चौकी को दी.इसके थाना प्रभारी रवि त्यागी, सीओ अनिल कुमार सिंह, एसपी देहात सुरेश चंद रावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.फॉरेन्सिक टीम भी मौके पर पहुंच गई.शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

कॉलोनी में शिक्षा गुरु थे विनोद कृष्ण दास

राधाकुंड की गोपी बिहार कॉलोनी वीआईपी मानी जाती है.इस कॉलोनी में दर्जन भर से ऊपर मकान बने हैं.विनोद राधाकुंड की पाल कालोनी से अपने भाई के मकान में रहकर भजन साधना करते थे .उनके पिता भी धार्मिक भावना से रहते थे.बताया कि कॉलोनी में सबके शिक्षा गुरु थे.लोग उन्हें अपना गुरु जैसा ही मानते थे और वे सबको राधारानी की भक्ति करने की कहते थे.सोहम चतुर्वेदी ने बताया कि वे हमारे शिक्षा गुरु थे.किसी ने सामान को चोरी करने के लिए उनकी हत्या कर दी.नीरज ने बताया कि पूरे दिन गेट नही खुला तो एक संत जी ने गेट खोला तो अंदर प्रभु जी मृत अवस्था में मिले.

देर रात्रि पहुंचे एसएसपी

फॉरेन्सिक जांच टीम पहुंचने के बाद देर रात्रि एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया.

रात में हुई या दिन में हुई हत्या, पुलिस सुरागकशी में जुटी

विनोद की हत्या के मामले में पुलिस गहनता से जुट गई है.विनोद के शव की सूचना पुलिस को बुधवार की देर शाम मिली.पूरे दिन आखिर कोई घर में क्यों नही गया.अगर रात में हुई तो सुबह फूल माला देने वाले को पता नहीं चला.इतने बड़े वीआपी मकान में सीसीटीवी कैमरे भी नही लगे थे.आसपास लगे कैमरों की पुलिस मदद ले रही है. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया पुलिस की चार जांच के लिए लगाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *