बक्सर.
नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ पर गुरुवार देर रात शराब पार्टी के दौरान विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजू यादव, पुत्र बीरबल यादव के रूप में हुई है. चार युवक शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर झगड़ा हुआ. नशे में धुत एक युवक ने देसी कट्टा निकालकर राजू को गोली मार दी. गोली लगते ही वह गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गुस्साए लोगों ने मठिया मोड़ पर सड़क जाम कर दी. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने अपराध रोकने में नाकामी का आरोप लगाया. हालात काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्टी में मौजूद चार युवकों को हिरासत में लिया. गोली चलाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी गौरव पांडे ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है. हथियार सप्लाई करने वाले को भी पकड़ लिया गया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस विवाद की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है. मामले की जांच जारी है.
Leave a Reply