Advertisement

Muzaffarpur: स्कूल में सांप और नागमणि की एंट्री, पुलिस भी हैरान!

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक सरकारी स्कूल में नागमणि मिलने की खबर ने पूरे गांव में सनसनी मचा दी. बताया जा रहा है कि स्कूल की एक छात्रा को चमकती हुई पत्थरनुमा वस्तु मिली, जिसे ग्रामीणों ने ‘नागमणि’ समझ लिया. स्कूल में नागमणि मिलने की खबर इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा.

Bihar assembly election 2025: लाठीचार्ज पर क्या बोले PK?
Muzaffarpur: स्कूल में सांप और नागमणि की एंट्री, पुलिस भी हैरान!

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, संकुल विशुनपुर कल्याण में नागमणि मिलने की खबर से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि स्कूल की एक छात्रा को एक चमकदार पत्थर मिला, जिसे नागमणि समझा गया.

छात्रा ने यह पत्थर स्कूल की शिक्षिका संजू कुमारी को सौंप दिया. शिक्षिका ने पत्थर को घर ले गईं. इसके बाद गांव में अफवाह फैल गई कि स्कूल में नागमणि मिली है. खबर जंगल में आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल परिसर में जुट गए.

स्थिति बिगड़ती देख स्कूल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने स्थिति को संभाला. अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शिक्षिका ने पत्थर बच्चे के परिवार को वापस कर दिया है. यह नागमणि है या कोई सामान्य पत्थर – इसका खुलासा जांच के बाद होगा.

प्रभारी प्रधानाध्यापक रविरंजन कुमार ने बताया कि शिक्षिका से कहा गया है कि वह उक्त पत्थर को स्कूल में लाकर दिखाएं, ताकि वस्तु की सत्यता की जांच हो सके.

गांव में फिलहाल इस ‘नागमणि’ को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *