Advertisement

Teenage Tech: SAKSHAM-3000 की खासियत क्या है?

Teenage Tech: SAKSHAM-3000 : आज की इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट और डेटा का महत्व इतना बढ़ गया है कि सुरक्षित नेटवर्क कनेक्टिविटी और तेज इंटरनेट स्पीड हर छोटे बड़े शहर से लेकर गांवों तक बहुत जरूरी हो गया है.इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए भारत ने तकनीक के क्षेत्र में एक नया कदम उठाया है, “Saksham-3000” नाम का हाई स्पीड स्विच-कम-राउटर. यह एक ऐसा उपकरण है जो तेज इंटरनेट जैसे 5G और आने वाले 6G नेटवर्क को मजबूती देने के लिए बनाया गया है. यह तकनीक आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में मदद करेगी क्योंकि यह भारत की ख़ुद की बनायी गई तकनीक है.

Agnikul Cosmos: क्या है और क्यों स्पेशल है?

Vastav AI: अब Deepfake वीडियोज, फ़ोटोज़ कैसे पहचानें?

AP ड्रोन मार्ट पोर्टल : किसानों के लिए क्या है फायदें?

Teenage Tech: SAKSHAM-3000 : क्या है ?

यह एक हाई स्पीड वाला स्विच और राउटर है.इस उपकरण को ऐसा डिज़ाइन किया गया है कि ये एक साथ अधिक डेटा को संभाल सकता है और बड़ी कंपनियों, सरकारी नेटवर्क्स, 5G और डेटा सेंटर्स को बेहतर कनेक्टिविटी दे सकता है. यह इस लिए बनाया गया है ताकि हम विदेशी कंपनियों पर ज़्यादा निर्भर ना हो.

यह कब और कहां लॉन्च किया गया है?

इसे 3 जुलाई को भारत के ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री “पेम्मासानी चंद्र शेखर” के द्वारा लॉन्च किया गया. इसे “सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमैटिक्स (C-DOT)” नामक भारतीय अनुसंधान संस्थान ने विकसित किया, दूरसंचार मंत्रालय के अंतर्गत आता है.

ये काम कैसे करता है?

सक्षम-3000 में एक साथ कई सारे कनेक्शंस को हैंडल करने की क्षमता होती है. इसमें बहुत सारे पोर्ट होते हैं जिसमें अलग-अलग केबल और नेटवर्क उपकरण जुड़े रहते हैं. जब कोई यूजर इंटरनेट से डेटा ट्रांसफर करता है तो यह राउटर उस डेटा को सही जगह पर तेज़ी से पहुंचता है. यह सिस्टम नेटवर्क में कोई भी गड़बड़ी होने पर तुरंत बैकअप ले लेता है और कनेक्टिविटी को बिना रुके चलता है.

Teenage Tech: SAKSHAM-3000 : क्यों जरूरी है?

  • तेज इंटरनेट स्पीड : आजकल लोगों को ऑनलाइन पढ़ाई, वर्क फ्रॉम होम, वीडियो कॉलिंग, क्लाउड गेमिंग और डिजिटल बिज़नेस के लिए तेज इंटरनेट को जरूरत होती है. ये राउटर इन्ही जरूरतों को पूरा करता है.
  • 6G नेटवर्क : यह राउटर भविष्य में आने वाले 6G नेटवर्क , जिसकी डेटा स्पीड बहुत ज़्यादा होगी, और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.
  • डेटा की सुरक्षा : अभी तक भारत को विदेशों से कई तरह के हाई-टेक राउटर ख़रीदने पड़ते थे. इसी वजह से अब ख़ुद के राउटर होने से साइबर सुरक्षा बेहतर होगी.
  • आत्मनिर्भर भारत : यह तकनीक “मेड इन इंडिया” है जिसकी वजह से विदेशी तकनीकों पर निर्भरता घटेगी और स्थानीय लोगों को रोज़गार भी मिलेगा.

कुल मिलाकर, SAKSHAM-3000 यह उपकरण भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत का एक अच्छा कदम है. यह दिखाता है की भारत अब दूसरे देशों पर निर्भर होने के बजाए ख़ुद अपने लिए हाईटेक नेटवर्क समाधान तैयार कर सकता है. इसके तीन फायदे यही है – तेज़ इंटरनेट, सुरक्षित डेटा और आत्मनिर्भर तकनीक. आने वाले समय में यह हर भारतीय नागरिक के जीवन को डिजिटल रूप से आसान, तेज और सुरक्षित बनाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *