20 World Cup 2026 के लिए Italy ने किया Qualify भारत की धरती में रखेंगे अपनी दावेदारी
20 World Cup 2026: अब तक आपने इटली का नाम फुटबॉल में खूब सुना होगा . चार बार की FIFA World Cup विजेता इटली, क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं. T20 वर्ल्ड कप 2026 में अब इटली की एंट्री तय हो चुकी है और ऐसा पहली बार हुआ है जब इटली ने किसी भी फॉर्मेट और जेंडर के क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है.
Cricket चमत्कार: ऐसा स्पिनर, जो दोनों हाथों से विकेट लेता है
किस्सा: एक Cricket Match में तीन टीम क्यों और कैसे खेलीं?
Explainer: क्रिकेट की पिच हमेशा 22 गज ही क्यों होती है?
हार के बावजूद वर्ल्ड कप का टिकट पक्का
11 जुलाई को European Qualifiers के आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ 9 विकेट से हार मिलने के बावजूद इटली ने वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली. दरअसल, इटली ने ग्रुप स्टेज में दूसरा स्थान हासिल किया और नेट रन रेट के मामले में Jersey 🇯🇪 को पीछे छोड़ अपनी जगह पक्की की.
इटली ने चार में से दो मैच जीते, एक मैच रद्द हुआ और एक में उन्हें हार मिली. लेकिन उनके +0.612 के नेट रन रेट ने उन्हें वर्ल्ड कप के दरवाज़े तक पहुंचा दिया. Jersey 🇯🇪 भी 5 अंकों के साथ बराबरी पर था लेकिन उनका नेट रन रेट +0.306 रहा.
T20 वर्ल्ड कप 2026 में अब तक ये टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं:–
- होस्ट: भारत, श्रीलंका
- Super–8: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, यूएसए(USA)
इन टीमों ने 2024 T20 World Cup के Top-8 में अपनी जगह बनाई थी जिस कारण इन्हें direct qualification मिला. - रैंकिंग से: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आयरलैंड
- Qualifiers से: कनाडा (American Continent), नीदरलैंड्स और इटली (Europe)
अब सिर्फ 5 और स्लॉट बाकी हैं, जिनमें 2 टीमें Africa से और 3 Asia से आएंगी — इनके क्वालिफायर्स सितंबर और अक्टूबर 2025 में होंगे.
2026 में होने वाला 10वां T20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. 20 टीमों वाला ये टूर्नामेंट इटली के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि ये उनका पहला मौका होगा जब वो किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे.
ये इसलिए भी बड़ी बात है क्योंकि 2024 के क्वालिफायर्स में इटली तीसरे नंबर पर रहकर वर्ल्ड कप से चूक गया था. लेकिन इस बार उन्होंने मौके को हाथ से जाने नहीं दिया.

Leave a Reply