Advertisement

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के 2 और भारत के 4 अम्पायरों को मिला मौका, जानिए पूरी डिटेल

T20 World Cup 2026: 2 umpires from Bangladesh and 4 from India got a chance, know the full details

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज के लिए मैच अधिकारियों के पैनल की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। इस सूची में भारत के चार अनुभवी अंपायर्स के साथ-साथ बांग्लादेश के दो अंपायर्स का नाम भी शामिल है, जो बड़े टूर्नामेंट में भूमिका निभाएंगे।

बांग्लादेश के दो अंपायर्स

आईसीसी की नियुक्ति में बांग्लादेश के शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और गाजी सोहेल को शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग कर चुके हैं और अब T20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज में भी अपनी सेवाएं देंगे। यह चयन आईसीसी के अनुभवी अंपायर्स के ट्रैक रिकॉर्ड और अनुभव को ध्यान में रखकर किया गया है।

चार भारतीय मैच अधिकारी

भारतीय अंपायर्स की बात करें तो इस बार पैनल में चार भारतीय अधिकारियों को चयन मिला है, जिनमें शामिल हैं:

  • जवागल श्रीनाथ (मैच रेफरी)
  • जयरामन मदनगोपाल
  • नितिन मेनन
  • के एन ए पद्मनाभन
    विशेष रूप से नितिन मेनन को पिछले वर्षों में आईसीसी के सबसे भरोसेमंद अंपायर्स में गिना जाता है और बड़े मुकाबलों में इनकी उपस्थिति भारत के लिए गर्व का विषय मानी जाती है।

मैच रेफरी और अन्य अधिकारियों की सूची

ग्रुप स्टेज के लिए कुल 24 ऑन-फील्ड अंपायर्स और 6 मैच रेफरी जिम्मेदारी संभालेंगे। इस पैनल में शामिल अन्य नामों में रोलैंड ब्लैक, क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, एड्रियन होल्डस्टॉक, डेविड गिल्बर्ट, रंजन मदुगले और कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी अधिकारी शामिल हैं।

वर्ल्ड कप की शुरुआत

T20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी 2026 से होने वाला है। ग्रुप स्टेज में चयनित मैच अधिकारियों के अलावा सुपर-8 और नॉकआउट मैचों के अधिकारियों की घोषणा बाद में की जाएगी।

आईसीसी द्वारा जारी किए गए मैच अधिकारियों के पैनल से यह संकेत मिलता है कि अनुभव और खेल के उच्च मानकों को प्राथमिकता दी जा रही है, खासकर ऐसे समय पर जब यह टूर्नामेंट क्रिकेट के सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से एक है।

यह भी पढ़ें – “मेरी रानी ‘मर्दानी’”, कुछ इस अंदाज में किंग खान ने रानी मुखर्जी को दी शुभकामनाएं