Advertisement

‘अपना संन्यास वापस लो अरिजीत…’ विशाल भारद्वाज ने अरिजीत सिंह से की अपील

‘Take back your retirement, Arijit…’ Vishal Bhardwaj appeals to Arijit Singh

बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर Arijit Singh ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया, जिसने संगीत जगत और फैंस दोनों को हैरान कर दिया है। इस फैसले के बाद अब फिल्म निर्देशक और संगीतकार Vishal Bhardwaj ने सोशल मीडिया पर अरिजीत से अपना संन्यास वापस लेने की अपील की है।

विशाल भारद्वाज की अपील

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह और उनकी पत्नी, गायिका रेखा भारद्वाज, गाने की कुछ लाइनों को गुनगुनाते दिख रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में विशाल ने लिखा कि वह और टीम अरिजीत के साथ ‘ओ रोमियो’ फिल्म पर काम कर रहे थे और यह गाना उनके लिए खास था। उन्होंने कहा कि अरिजीत का संन्यास लेना “गलत” है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता, इसलिए उन्होंने उनसे संन्यास वापस लेने की गुहार लगाई।

विशाल ने लिखा कि जब वे इस गाने पर काम कर रहे थे, तब उन्हें नहीं पता था कि यह उनके साथ उनका आखिरी फिल्मी गाना होगा। उनका कहना था कि यह “अन्याय” है और वे चाहते हैं कि अरिजीत अपना फैसला reconsider करें।

‘ओ रोमियो’ में अरिजीत सिंह का योगदान

विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पहला गाना हम तो तेरे ही लिए थे अरिजीत सिंह ने गाया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने की लोकप्रियता को देखते हुए भी कई फिल्मी हस्तियों और फैंस चाहते हैं कि अरिजीत अपनी प्लेबैक सिंगिंग जारी रखें।

अरिजीत सिंह का संन्यास निर्णय

अरिजीत ने 27 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि वे पार्श्वगायन में आगे कोई नया काम नहीं करेंगे, हालांकि संगीत के प्रति उनका लगाव खत्म नहीं हुआ है और वे स्वतंत्र रूप से संगीत बनाते रहना चाहते हैं।

उनकी इस घोषणा के बाद बॉलीवुड कलाकारों, संगीतकारों और फैंस ने उनसे फिर से सोचने की गुहार लगाई है, और विशाल भारद्वाज की अपील इसी कड़ी में सामने आई है।

यह भी पढ़ें – गोपालगंज की माटी में रंगे पंकज त्रिपाठी, ग्रामीणों संग गाया फगुआ