Advertisement

ShivPuja: आज प्रदोष व्रत में ये काम जरूर करें, साल भर रहेगा शिव आशीर्वाद

PradoshVratToday

PradoshVratToday: आज प्रदोष व्रत भगवान शिव की विशेष आराधना का दिन माना जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार त्रयोदशी तिथि को आने वाला यह व्रत शिव भक्तों के लिए अत्यंत फलदायी होता है, मान्यता है कि प्रदोष काल में की गई शिव पूजा से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर वर्ष भर अपनी कृपा बनाए रखते हैं. धार्मिक ग्रंथों और ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, आज प्रदोष व्रत में कुछ विशेष कार्य करने से रोग, दोष, आर्थिक संकट और मानसिक परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है.

सहारा समय की खबर का हुआ बड़ा असर, अफसर को Notice

प्रदोष व्रत का धार्मिक महत्व
प्रदोष व्रत में संध्या समय (सूर्यास्त के बाद) भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है, कहा जाता है कि इसी समय शिवजी कैलाश पर्वत पर नृत्य करते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

आज प्रदोष व्रत में ये काम जरूर करें

1. प्रदोष काल में शिव पूजा करें– शाम के समय स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें और शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, अक्षत अर्पित करें.

2. बेलपत्र पर लिखें ‘ॐ नमः शिवाय’- एक बेलपत्र पर चंदन या कुमकुम से ॐ नमः शिवाय लिखकर अर्पित करने से विशेष पुण्य मिलता है.

3. दीपक और धूप अवश्य जलाएं- शिवलिंग के पास घी या तिल के तेल का दीपक जलाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

4. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें- कम से कम 11 या 108 बार इस मंत्र का जाप करें “ॐ त्र्यम्बकं यजामहे…” यह मंत्र रोग और भय से मुक्ति दिलाता है.

5. गरीबों और जरूरतमंदों को दान करें- आज के दिन, सफेद वस्त्र, चावल, दूध या मिठाई का दान करने से शिव कृपा बढ़ती है.

इन बातों से करें परहेज
प्रदोष व्रत में क्रोध और झूठ से बचें मांस, मदिरा और तामसिक भोजन न करें, पूजा के समय जल्दबाजी न करें.

    ज्योतिषीय मान्यता
    ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, प्रदोष व्रत से चंद्र दोष, कालसर्प दोष और मानसिक तनाव में कमी आती है. विशेष रूप से जिनकी कुंडली में चंद्र या शनि कमजोर हो, उनके लिए यह व्रत अत्यंत लाभकारी माना गया है.

    इसे भी पढ़े-AstroTips: क्या आपकी कुंडली भी बना रही है आपको सफल? ये योग जरूर देखें