Advertisement

AstroTips: क्या आपकी कुंडली भी बना रही है आपको सफल? ये योग जरूर देखें

horoscope

JyotishShastra: हर व्यक्ति जीवन में सफलता पाना चाहता है, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की जन्मकुंडली में बनने वाले कुछ विशेष योग उसके जीवन की दिशा और दशा तय करते हैं, ये योग न केवल करियर और धन से जुड़े होते हैं, बल्कि मान-सम्मान, नेतृत्व और सामाजिक प्रतिष्ठा भी दिलाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही सफलता दिलाने वाले प्रमुख योग, जिनकी उपस्थिति व्यक्ति को आगे बढ़ने में मदद करती है.

VastuTips: मुख्य द्वार की सही दिशा कौन-सी? वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए

ये योग जरूर देखें

राजयोग — सत्ता और प्रतिष्ठा का संकेत
राजयोग तब बनता है जब कुंडली के केंद्र और त्रिकोण भावों के स्वामी आपस में संबंध बनाते हैं, इस योग से व्यक्ति को उच्च पद, सरकारी या प्रशासनिक सफलता, समाज में सम्मान मिलता है. राजनीति, प्रशासन और प्रबंधन क्षेत्र में यह योग विशेष फलदायी माना जाता है.

धनयोग — आर्थिक समृद्धि का आधार
धनयोग का निर्माण द्वितीय, पंचम, नवम और एकादश भाव के मजबूत होने से होता है, यह योग व्यक्ति को स्थायी आय, व्यापार में लाभ, अचानक धन प्राप्ति का संकेत देता है. जिनकी कुंडली में यह योग प्रबल होता है, उन्हें आर्थिक संकट कम झेलने पड़ते हैं.

भाग्ययोग — किस्मत का साथ
नवम भाव से जुड़े योग को भाग्ययोग कहा जाता है, यह योग व्यक्ति को सही समय पर सही अवसर कम मेहनत में अधिक सफलता, गुरु और बड़ों का सहयोग दिलाता है, ऐसे लोग अक्सर जीवन में अचानक उन्नति करते हैं.

गजकेसरी योग — बुद्धि और सम्मान का योग
जब बृहस्पति और चंद्रमा केंद्र भावों में होते हैं, तब गजकेसरी योग बनता है, यह योग तेज बुद्धि, निर्णय लेने की क्षमता, सामाजिक प्रतिष्ठा को मजबूत करता है, यह योग विद्या, मीडिया और प्रशासनिक क्षेत्रों में विशेष लाभ देता है.

बुधादित्य योग — करियर और संवाद कौशल
सूर्य और बुध के एक साथ होने से बनने वाला यह योग लेखन, शिक्षा, व्यापार से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.यह योग व्यक्ति को तेज दिमाग और प्रभावी वाणी प्रदान करता है.

    ज्योतिषीय सलाह
    पंडित नर्मदेश्वर शास्त्री का मानना है कि योग का प्रभाव ग्रहों की स्थिति, दशा और गोचर पर भी निर्भर करता है, केवल योग का होना ही नहीं, उसका सक्रिय होना भी जरूरी है. सही मार्गदर्शन और कर्म के साथ ये योग जीवन में चमत्कारी परिणाम दे सकते हैं.

    इसे भी पढ़े-AstrologyGemstones: हीरा रत्न किसके लिए शुभ, किसके लिए अशुभ? जानिए