Advertisement

‘140 करोड़ एक्सपर्ट्स हैं’, गौतम गंभीर को हटाने की अफवाहों पर BCCI का बड़ा बयान

'There are 140 crore experts', BCCI's big statement on Gautam Gambhir's removal rumours

भारतीय क्रिकेट में गौतम गंभीर को मुख्य कोच के पद से हटाए जाने को लेकर चल रही चर्चाओं पर Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने सामने आकर इन सभी सैकड़ों करोड़ के क्रिकेट एक्सपर्ट्स वाली अटकलों को पूरी तरह खारिज किया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया घरेलू वनडे सीरीज़ में हार के बाद से भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के भविष्य को लेकर सोशल मीडिया और क्रिकेट कमेंटेटरों के बीच काफी बहस देखने को मिली है। कई लोगों ने गंभीर को हटाने की मांग उठाई और उनकी कोचिंग पर सवाल खड़े किए, खासकर टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मैट में टीम के कमजोर प्रदर्शन के बाद।

BCCI ने तोड़ी चुप्पी

लेकिन BCCI ने साफ कहा है कि कोचिंग स्टाफ को हटाने का निर्णय किसी ट्वीट, पोस्ट या स्पेकुलेशन से नहीं होता। सचिव देवजीत सैकिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि “भारत एक ऐसा देश है जहाँ 140 करोड़ लोग क्रिकेट विशेषज्ञ हैं और हर कोई अपनी राय रखता है, लेकिन टीम और कोचिंग से जुड़े अंतिम फैसले BCCI की क्रिकेट समिति और चयनकर्ताओं द्वारा ही लिए जाते हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड में निर्णय लेने के लिए अनुभवी पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता मौजूद हैं, और कोई भी कोच बिना उचित प्रक्रिया के हटाया नहीं जाएगा। BCCI ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल गौतम गंभीर हेड कोच के पद पर कायम हैं और कोई आधिकारिक बदलाव नहीं हुआ है।

यह बयान खासकर पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी के उस दावा के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खिताब नहीं जीतता है तो गंभीर की नौकरी पर गंभीर विचार करना चाहिए।

कुल मिलाकर, BCCI ने स्पष्टीकरण देकर इन अटकलों को राजनीतिक या सोशल मीडिया की अफवाहों के रूप में खारिज किया है और बोर्ड के फैसलों में स्थिरता और पारदर्शिता पर जोर दिया है।

यह भी पढ़ें – शाहबाज़ शरीफ ने कहा खेलो: गीदड़ भबकी के बाद अब T20 वर्ल्ड कप खेलेगा पाकिस्तान