बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश जनपद बुलंदशहर के ग्राम मोहाना विकासखंड गुलावठी के अंतर्गत निजी इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनी सड़क का भुगतान ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान के द्वारा फर्जी तरीके कार्य को कार्य योजना में शामिल कर फर्जी भुगतान निकालने के मुद्दे को सहारा समय ने प्रमुखता से उठाकर प्रकाशित किया गया था।
बुलंदशहर: PWD विभाग के अधिकारियों का भ्रष्ट खेल देखिए?
‘जब नेता सुरक्षित नहीं’, अजित पवार के निधन पर ममता बनर्जी का सियासी खेल
Eyeswateringcauses: आंखों से पानी आना एलर्जी नहीं, हो सकती है ये गंभीर समस्या
सहारा समय की खबर पर खंड विकास अधिकारी गुलावठी ने कार्रवाई करते हुए संबंधित ग्राम सचिव को नोटिस जारी किया है। नोटिस के माध्यम से संबंधित ग्राम सचिव से इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनी गली के समस्त अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया है। सभी अभिलेखों की जांच सहायक खंड विकास अधिकारी को दी गई है जिन्हें भौतिक रिपोर्ट के साथ-साथ समस्त अभिलेखों का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। सहारा समय की खंड विकास अधिकारी गुलावठी से हुई बातचीत के दौरान बताया गया ग्राम सचिव द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर आईजीआरएस की शिकायत का निस्तारण अधिकारियों को भ्रमित कर किया गया है इसके लिए भी नोटिस जारी किया गया है। संबंधित प्रकरण में जांच समिति बनाई गई है दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट उदय यादव सहारा समय बुलंदशहर

























