Advertisement

समस्तीपुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जिला जज के ई-मेल पर आया संदेश

A threat to bomb the Samastipur court was received on the district judge's email.

समस्तीपुर। जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब समस्तीपुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना सामने आई। यह धमकी जिला जज के आधिकारिक ई-मेल पर प्राप्त हुई, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई।

धमकी की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। समस्तीपुर के जिलाधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी), सदर डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एहतियातन पूरे कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया और सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया।

डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से तलाशी

सुरक्षा एजेंसियों ने मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच शुरू की। धमकी की खबर फैलते ही कोर्ट कैंपस में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, समाचार लिखे जाने तक कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए परिसर में सघन जांच अभियान अभी भी जारी है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच (साइबर जांच) की जा रही है। मेल भेजने वाले की पहचान और उसकी लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी सुरक्षा मानकों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा एजेंसियों को अपना काम करने दें।

रिपोर्ट: रमेश शंकर

यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र उप मुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर सिनेमा जगत में शोक