Advertisement

AstrologyGemstones: हीरा रत्न किसके लिए शुभ, किसके लिए अशुभ? जानिए

AstrologyTips: रत्न शास्त्र में हीरा (Diamond) को अत्यंत प्रभावशाली रत्न माना गया है, यह रत्न शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है, जो प्रेम, सौंदर्य, विलास, कला और वैवाहिक सुख का कारक है. लेकिन ज्योतिषाचार्यों के अनुसार हीरा सभी के लिए शुभ नहीं होता. गलत व्यक्ति द्वारा हीरा पहनने से लाभ की जगह नुकसान भी हो सकता है, ऐसे में यह जानना जरूरी है कि हीरा रत्न किसके लिए शुभ है और किसके लिए अशुभ.

गोपालगंज: दो साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

हीरा रत्न किसके लिए शुभ माना जाता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में हो, उनके लिए हीरा लाभकारी होता है.
वृषभ (Taurus) और तुला (Libra) राशि: शुक्र इन दोनों राशियों का स्वामी है, इसलिए इन राशि वालों को हीरा पहनने से
आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. प्रेम और वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है कला, फैशन, फिल्म, मीडिया और ग्लैमर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
शुक्र महादशा या अंतरदशा चल रही हो:इस दौरान हीरा पहनने से शुक्र ग्रह के शुभ फल बढ़ जाते हैं.
व्यापार, कला और क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े लोग: डिजाइन, अभिनय, संगीत, सौंदर्य और लक्ज़री से जुड़े कार्यों में हीरा विशेष लाभ देता है.

हीरा रत्न किनके लिए अशुभ माना जाता है?
ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार कुछ राशियों और कुंडलियों में हीरा पहनना हानिकारक हो सकता है.
मेष (Aries), वृश्चिक (Scorpio): इन राशियों के लिए शुक्र मारक ग्रह माना जाता है, हीरा पहनने से मानसिक तनाव, वैवाहिक विवाद, आर्थिक हानि हो सकती है.
सिंह (Leo), कर्क (Cancer), मीन (Pisces): बिना कुंडली जांच के हीरा पहनना इन राशियों के लिए अशुभ फल दे सकता है.
कुंडली में शुक्र नीच या पाप ग्रहों से पीड़ित हो: ऐसे में हीरा शुक्र की नकारात्मक ऊर्जा को और बढ़ा देता है.

हीरा पहनने के नियम
हीरा हमेशा प्राकृतिक और प्रमाणित (Certified Diamond) होना चाहिए, इसे शुक्रवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है चांदी या प्लैटिनम की अंगूठी में हीरा जड़वाना उत्तम होता है, पहनने से पहले कुंडली की जांच आवश्यक है.

हीरे के विकल्प कौन-से हैं?
यदि हीरा अनुकूल न हो, तो शुक्र को मजबूत करने के लिए ओपल (Opal), सफेद जिरकॉन (White Zircon) जैसे रत्न विकल्प के रूप में धारण किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़े-VastuTips: मुख्य द्वार की सही दिशा कौन-सी? वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए