मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने रविवार को कान्हा की नगरी में आस्था और राजनीति का नया अध्याय लिखा। अक्षयपात्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दोनों दिग्गजों ने ठाकुर बांकेबिहारी के चरणों में हाजिरी लगाई। इस दौरान सीएम योगी ने जहां नितिन नवीन को ‘युवा ऊर्जा का प्रतीक’ बताया, वहीं यूपी की बदलती साख का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया।
अपने ही हीरो का किया गेम खराब! शाहरुख़ की किंग का इस फिल्म से होगा क्लैश
IND U19 vs NZ U19: वैभव और आयुष की तूफानी बल्लेबाज़ी से भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
T20 World Cup : बांग्लादेश के बाद अब पाक भी होगा बाहर! ट्रॉफी चोर नकवी ने ICC पर लगाए आरोप
नितिन नवीन के लिए योगी के शब्द: ‘युवा ऊर्जा के प्रतीक’
ब्रज की धरा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नितिन नवीन युवा ऊर्जा के धनी हैं। बिहार विधानसभा में पांच बार के विधायक और संगठन के विभिन्न पदों पर रहने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अध्यक्ष बनने के बाद उनका कान्हा की नगरी में पहला आगमन कार्यकर्ताओं के लिए आह्लादकारी क्षण है। योगी ने जय श्रीराम और राधे-राधे के उद्घोष के साथ आध्यात्मिक और राष्ट्रवादी चेतना का संचार किया।
‘पहचान के संकट’ से बाहर निकला यूपी
सीएम योगी ने भावुक होते हुए पिछली सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “एक समय था जब यूपी के सामने पहचान का संकट था। लोग यहाँ की विरासत को कोसते थे और बीमारू राज्य होने के कारण हमें अपमानित किया जाता था। लेकिन अब दृष्टिकोण बदल गया है। आज यूपी बीमारू नहीं है, बल्कि देश के विकास का इंजन है।” योगी ने कहा कि आज का युवा और आधी आबादी (महिलाएं) गर्व से कह सकते हैं कि वे यूपी के नागरिक हैं।
बांकेबिहारी के दर पर ‘विकसित भारत’ का संकल्प
सियासी कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों नेताओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने ठाकुरजी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि के साथ ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि की प्रार्थना की। मंदिर के सेवायतों ने उन्हें पटुका और प्रसादी भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यकर्ताओं को ‘प्राणप्रण’ का मंत्र
मंच पर मौजूद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह की उपस्थिति में योगी ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। उन्होंने विश्वास जताया कि विकास की गति को बढ़ाने के लिए हर कार्यकर्ता ‘प्राणप्रण’ से जुटकर भविष्य के निर्माण में योगदान देगा। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी और कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।


























