Farewell Look 2026: स्कूल या कॉलेज का फेयरवेल फंक्शन हर स्टूडेंट के लिए बेहद खास होता है, इस दिन हर लड़की चाहती है कि उसका लुक स्टाइलिश, एलिगेंट और यादगार हो. अगर आप भी फेयरवेल पार्टी में कुछ अलग और खास दिखना चाहती हैं, तो सही साड़ी का चुनाव आपको शो-स्टॉपर बना सकता है. आइए जानते हैं ऐसी साड़ियों के बारे में, जिन्हें पहनकर आपकी ही चर्चा होगी.
ये हैं साड़िया Farewell Look 2026 के लिए
1. शिफॉन और जॉर्जेट साड़ी: फेयरवेल के लिए हल्की और फ्लोई साड़ियां सबसे बेस्ट मानी जाती हैं, शिफॉन और जॉर्जेट साड़ी पहनने में आरामदायक होती हैं और डांस या वॉक के दौरान ग्रेसफुल लुक देती हैं.
2. सॉफ्ट सिल्क साड़ी: अगर आप रॉयल और क्लासी लुक चाहती हैं, तो सॉफ्ट सिल्क साड़ी अच्छा विकल्प है. पेस्टल शेड्स या लाइट गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी आपको एलिगेंट अपील देगी.
3. फ्लोरल प्रिंट साड़ी: कॉलेज फेयरवेल के लिए फ्लोरल साड़ी ट्रेंडी और यूथफुल लुक देती है, यह लुक खासतौर पर डे-टाइम फंक्शन के लिए परफेक्ट माना जाता है.
4. नेट और सीक्विन साड़ी: अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो नेट या सीक्विन वर्क वाली साड़ी चुन सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि लुक ओवरडोन न लगे, इसलिए मेकअप को मिनिमल रखें.
5. प्री-ड्रेप्ड साड़ी: पहली बार साड़ी पहनने वाली लड़कियों के लिए प्री-ड्रेप्ड साड़ी बेस्ट ऑप्शन है, यह स्टाइलिश होने के साथ-साथ संभालने में भी आसान होती है.
6. ब्लाउज से बदलें पूरा लुक: साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज, बैकलेस या रफल स्लीव्स ट्राय कर सकती हैं, सही ब्लाउज आपकी साड़ी को ट्रेंडी टच देता है.
एक्सेसरी और मेकअप टिप्स
लाइट ज्वेलरी और क्लच बैग, सॉफ्ट कर्ल्स या बन हेयरस्टाइल, न्यूड या पेस्टल मेकअप, इनसे आपका फेयरवेल लुक और निखर जाएगा.
इसे भी पढ़े-RepublicDay Look2026: तिरंगे से इंस्पायर्ड आउटफिट आइडियाज
























