Saraswati Puja Outfit: वसंत पंचमी 23 जनवरी 2026 को मनाई जा रही है, वसंत पंचमी का दिन भारतीय परंपरा में ज्ञान, कला और संगीत को समर्पित माना जाता है. बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित होता है और इस दिन पीला रंग सबसे शुभ माना जाता है, ऐसे में पूजा के लिए पीली साड़ी पहनना न सिर्फ परंपरा है, बल्कि फैशन के लिहाज से भी यह लुक बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल लगता है. अगर आप इस बसंत पंचमी पूजा पर पीली साड़ी में परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो ये आसान स्टाइल ट्रिक्स जरूर अपनाएं.
http://Mathura में ‘मिनी जामताड़ा’: ग्रामीणों ने अपराधियों से छीन लिये 64 मोबाइल
सही फैब्रिक चुनें
पूजा के लिए हल्के और आरामदायक फैब्रिक बेस्ट रहते हैं.
कॉटन साड़ी – सिंपल और सॉफ्ट लुक
सिल्क या बनारसी – रिच और ट्रेडिशनल टच
शिफॉन या जॉर्जेट – एलिगेंट और ग्रेसफुल अपील
ब्लाउज में करें स्मार्ट एक्सपेरिमेंट
पूरी पीली साड़ी के साथ, व्हाइट या ऑफ-व्हाइट ब्लाउज, गोल्डन या मस्टर्ड शेड ब्लाउज लुक को खास बना देता है. हाई नेक या एल्बो स्लीव्स ब्लाउज़ पूजा लुक के लिए परफेक्ट रहते हैं.
ज्वेलरी रखें मिनिमल
बसंत पंचमी पूजा में ओवरड्रेसिंग से बचें, पर्ल या कुंदन ईयररिंग्स, गोल्ड टोन चूड़ियां, छोटी बिंदी, सिंपल ज्वेलरी आपके लुक को एलिगेंट बनाएगी.
मेकअप हो सॉफ्ट और नैचुरल
हल्का बेस, पीच या न्यूड लिपस्टिक, सॉफ्ट आई मेकअप, पूजा के लिए फ्रेश और प्योर लुक देता है.
हेयरस्टाइल में रखें ट्रेडिशनल टच
मिडिल पार्टेड बन, साइड ब्रेड, खुले बालों में सॉफ्ट वेव्सगजरा जोड़ने से लुक और भी फेस्टिव लगेगा.
इसे भी पढ़े-BasantPanchami 2026: पर ये शुभकामना भेजी तो मां सरस्वती प्रसन्न
























