Advertisement

Thursday: को बाल या नाखून काटना शुभ है या अशुभ? जानिए

cutting hair or nails on

ThursdayRules: हिंदू धर्म में सप्ताह के प्रत्येक दिन का विशेष महत्व माना गया है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित होता है, ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है क्या गुरुवार को बाल या नाखून काटना शुभ है या अशुभ? आइए जानते हैं शास्त्रों, ज्योतिष और परंपरागत मान्यताओं के अनुसार इसकी सच्चाई.

Lord Vishnu: गुरुवार को ये चढ़ाया तो, हर मनोकामना पूरी!

गुरुवार को बाल और नाखून काटने की मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार को बाल या नाखून काटना अशुभ माना जाता है, ऐसा कहा जाता है कि इस दिन ऐसा करने से देवगुरु बृहस्पति की कृपा कम हो सकती है और जीवन में आर्थिक, मानसिक या शैक्षणिक बाधाएं आ सकती हैं.

क्यों माना जाता है अशुभ?
गुरुवार गुरु ग्रह (बृहस्पति) से जुड़ा होता है, जो ज्ञान, धन, धर्म और सौभाग्य का कारक माना जाता है. बाल और नाखून काटना शरीर से कुछ अंश हटाने का प्रतीक है, जिसे इस दिन शुभ ऊर्जा की हानि माना गया है, मान्यता है कि ऐसा करने से गुरु दोष बढ़ सकता है या भाग्य कमजोर हो सकता है.

शास्त्र क्या कहते हैं?
पुराणों और धर्मशास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि गुरुवार, सोमवार और शनिवार को बाल व नाखून काटने से बचना चाहिए. हालांकि यह निर्देश अधिकतर परंपरागत आचार पर आधारित हैं, न कि किसी कठोर धार्मिक विधान पर.

क्या आज के समय में यह जरूरी है?
धर्माचार्य मानते हैं कि यदि किसी को नौकरी, स्वास्थ्य या अन्य कारणों से मजबूरी में ऐसा करना पड़े, तो इसे पाप नहीं माना जाता। असली महत्व भावना, संयम और श्रद्धा का होता है.

अगर गुरुवार को काट ही लिए हों तो क्या करें?
भगवान विष्णु का स्मरण करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जप करें, जरूरतमंद को पीली वस्तु या चने की दाल का दान करें, मन में पश्चाताप की बजाय सकारात्मक सोच रखें.

किन दिनों में काटना माना जाता है शुभ?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार और शुक्रवार को बाल व नाखून काटना अपेक्षाकृत शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़े-http://Mathura में ‘मिनी जामताड़ा’: ग्रामीणों ने अपराधियों से छीन लिये 64 मोबाइल