Advertisement

Mathura: दक्षिण भारत के राज्यों में खपाते थे ठगी का पैसा, हाईवे पुलिस ने 5 शातिर साइबर ठगों को दबोचा

Mathura: मथुरा की थाना हाईवे पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रविवार शाम भरतपुर रोड स्थित लक्ष्मी गार्डन के पास से घेराबंदी कर 5 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से ठगी के 4,06,220 रुपये नकद, 7 महंगे मोबाइल फोन और 6 डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों के बैंक खातों पर देशभर से करीब 16 साइबर अपराध की शिकायतें पहले से दर्ज हैं।

“कहानी कुछ सुनाई, बनाई कुछ”- ‘सिकंदर’ पिटने पर रश्मिका का डायरेक्टर पर तीखा प्रहार
विवाद के बीच एआर रहमान की बेटियों ने किया पिता का समर्थन, अपमान को लेकर कही ये बात

ऐसे फैला रखा था ‘कमीशन’ का जाल

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गिरोह का मुख्य सरगना सचिन (पुत्र योगेंद्र) निवासी राया है, जो फिलहाल फरार है। आरोपियों ने बताया कि सचिन उन्हें बैंक खाते खुलवाने के बदले 10 प्रतिशत कमीशन का लालच देता था। वह ठगी की रकम इन खातों में मंगवाता था और जैसे ही पैसा आता, फेसबुक या व्हाट्सएप कॉल के जरिए अलर्ट कर देता था। आरोपी तुरंत नजदीकी एटीएम से कैश निकालकर सचिन को सौंप देते थे।

‘साउथ की पुलिस यहां नहीं आएगी’

गिरोह की चालाकी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरगना सचिन ने अपने साथियों को आश्वस्त कर रखा था कि वे कभी नहीं पकड़े जाएंगे। वह इन बैंक खातों का इस्तेमाल दक्षिण और पश्चिम भारत के राज्यों (जैसे केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र) में ठगी के लिए करता था। उसका मानना था कि वहां की पुलिस इतनी दूर मथुरा तक जांच करने नहीं आएगी। आरोपियों ने एक चेन बना रखी थी, जिसमें हर सदस्य को आगे तीन और लोगों से खाते खुलवाने होते थे, जिससे उनका कमीशन बढ़ता जाता था।

गिरफ्तार साइबर अपराधी ,

सचिन कुमार (22 वर्ष), निवासी राया, मथुरा (बरामदगी: ₹1.21 लाख, 2 मोबाइल, 2 कार्ड)
सतेन्द्र (26 वर्ष), निवासी राया, मथुरा (बरामदगी: ₹81,620, 2 मोबाइल, 1 कार्ड)
संजय (23 वर्ष), निवासी इग्लास, अलीगढ़ (बरामदगी: ₹75,300, 1 मोबाइल, 1 कार्ड)
हसीब (24 वर्ष), निवासी इग्लास, अलीगढ़ (बरामदगी: ₹70,200, 1 मोबाइल, 1 कार्ड)
सुखवीर (21 वर्ष), निवासी इग्लास, अलीगढ़ (बरामदगी: ₹58,100, 1 मोबाइल, 1 कार्ड)

पुलिस की कार्रवाई

थाना हाईवे पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। इनके खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 318(4), 317(5) और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरोह के मुख्य सरगना सचिन की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

सहारा समय के लिए हेमंत शर्मा की रिपोर्ट