Advertisement

RepublicDay2026: वाघा बॉर्डर जाने का प्लान है? रिपब्लिक डे पर ये नियम जरूर देखें

RepublicDayCelebrationWagah Border

RepublicDayCelebration: अटारी-वाघा (अमृतसर/लाहौर) हर साल 26 जनवरी को भारत के रिपब्लिक डे के मौके पर लोग वाघा बॉर्डर का अनुभव लेने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं. यह समारोह भारत-पाक सीमा पर होने वाली सीमा बंद होने और झंडा उतारने की रिट्रीट सेरेमनी के लिए मशहूर है, लेकिन इस दिन वाघा बॉर्डर पर जाने से पहले कुछ नियमों और जानकारियों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है, वरना यात्रा में परेशानी हो सकती है.

विवाद के बीच एआर रहमान की बेटियों ने किया पिता का समर्थन, अपमान को लेकर कही ये बात

रिपब्लिक डे पर ये नियम जरूर देखें

समय और एंट्री नियम: वाघा बॉर्डर पर सुबह से ही सुरक्षा चेकिंग होती है. रिपब्लिक डे पर भारी भीड़ के कारण लोग अक्सर सुबह जल्दी (4–5 बजे) पहुँचने की सलाह दी जाती है, इस दिन एंट्री केवल निर्धारित गेट्स से होती है और सुरक्षा कारणों से कुछ सामानों पर पाबंदी रहती है.

सामान और सुरक्षा नियम: डिब्बा बैग, भारी कैमरा स्टैंड, तीर-कमान जैसी वस्तुएँ, शराब और नशीले पदार्थ वाघा बॉर्डर पर नहीं ले जा सकते. सुरक्षा कर्मियों द्वारा सभी आगंतुकों की सख्त जांच की जाती है, स्मार्टफोन और छोटे कैमरे आम तौर पर अनुमति हैं, लेकिन सुरक्षा नियमों के अनुसार किसी भी उपकरण का इस्तेमाल सीमित हो सकता है.

पार्किंग और ट्रैफिक नियम: रिपब्लिक डे पर भारी भीड़ के कारण आसपास की सड़कें बंद हो जाती हैं. वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित ज़ोन में ही पार्क करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, कुछ समय पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना सुविधाजनक रहता है.

दर्शक समारोह और व्यवस्था: वाघा बॉर्डर पर भारतीय और पाकिस्तानी झंडा उतारने का सेरेमनी लगभग 1–1.5 घंटे तक चलता है. सुरक्षा के चलते दर्शकों को केवल दर्शक गैलरी में ही बैठने की अनुमति होती है. समारोह के दौरान किसी भी तरह की अनधिकृत गतिविधि या झंडा लगाने की कोशिश बिल्कुल न करें.

COVID-19 और स्वास्थ्य नियम (यदि लागू): हालांकि वर्तमान में लॉकडाउन नहीं हैं, फिर भी बड़े समारोह में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है.

यह भी पढ़े-http://Lifestyle Tips: ये 7 टिप्स फॉलो कर लीं तो ‘स्ट्रेस’ खुद भाग जाएगा!