Advertisement

GuptNavratri2026: 19 या 20 जनवरी? जानिए सही तारीख

MaghGuptNavratri

MaghGuptNavratri: हिंदू धर्म में गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. यह नवरात्रि साधना, तंत्र-उपासना और देवी आराधना के लिए समर्पित होती है. वर्ष 2026 की माघ गुप्त नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि इसकी शुरुआत 19 जनवरी से होगी या 20 जनवरी से. आइए पंचांग के आधार पर इसका स्पष्ट उत्तर जानते हैं.

Patna : शॉर्ट सर्किट से रेडीमेड मार्केट में भीषण आग, 40-50 लाख का भारी नुकसान

गुप्त नवरात्रि कब से होती है शुरू?
शास्त्रों और पंचांग के अनुसार, गुप्त नवरात्रि का आरंभ माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है, वर्ष 2026 में यह प्रतिपदा तिथि 19 जनवरी, सोमवार को प्रारंभ हो रही है. हालांकि प्रतिपदा तिथि 20 जनवरी की सुबह तक रहती है, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस दिन प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ होता है, उसी दिन से नवरात्रि मानी जाती है.

19 या 20 जनवरी—क्यों होता है भ्रम?
भ्रम की मुख्य वजह तिथि का दो दिनों तक चलना है. प्रतिपदा तिथि: 19 जनवरी से शुरू तिथि की समाप्ति: 20 जनवरी की सुबह, इसी कारण कुछ लोग 20 जनवरी को नवरात्रि का पहला दिन मान लेते हैं, जबकि शास्त्रीय दृष्टि से 19 जनवरी 2026 को ही गुप्त नवरात्रि का पहला दिन माना जाएगा.

गुप्त नवरात्रि का धार्मिक महत्व
गुप्त नवरात्रि विशेष रूप से साधकों और तंत्र-उपासकों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है, मान्यता है कि इस दौरान की गई गुप्त साधना, मंत्र जाप और देवी आराधना शीघ्र फल देती है, इस नवरात्रि में मां दुर्गा के उग्र और रहस्यमयी स्वरूपों की पूजा की जाती है.

ये भी पढ़े-http://MauniAmavasya2026: पर मौन व्रत टूट जाए तो तुरंत करें ये उपाय