बुलावायो (जिम्बाब्वे), 17 जनवरी 2026: अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप ए मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच टॉस से पहले बड़ा विवाद हो गया। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश के उप-कप्तान जवाद अबरार से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया। बारिश से प्रभावित इस मैच ने मैदान के बाहर भी सुर्खियां बटोर ली हैं ।
बारिश में देरी के बाद टॉस
जिम्बाब्वे के बुलावायो में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर बारिश के कारण टॉस में 15 मिनट की देरी हुई। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस दौरान भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश उप-कप्तान जवाद अबरार (मुख्य कप्तान Md Azizul Hakim Tamim बीमार) से पारंपरिक हाथ न मिलाया। दोनों टीमें बिना किसी बातचीत के ड्रेसिंग रूम लौट गईं। दोनों पक्षों से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ।
भारत की ‘नो हैंडशेक’ नीति: पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश का नंबर
यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय टीम ने विरोधी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। पिछले साल एशिया कप में पहलगाम नरसंहार और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ यह नीति अपनाई गई थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव, हरमनप्रीत कौर और U19 एशिया कप में भी यही हुआ। अब बांग्लादेश के साथ तनाव बढ़ने से U19 विश्व कप में भी वही देखने को मिला।
द्विपक्षीय संबंधों में खटास: अल्पसंख्यक हिंसा से क्रिकेट तक असर
भारत-बांग्लादेश संबंधों में हाल के महीनों में तनाव बढ़ा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में भारत में विरोध प्रदर्शन हुए। बीसीसीआई ने KKR को मुस्तफिजुर रहमान रिलीज करने का निर्देश दिया। जवाब में बीसीबी ने T20 विश्व कप 2026 के भारत मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की। इन घटनाओं ने क्रिकेट मैदान पर भी छाया डाल दी है ।
यह भी पढ़ें – नितीश रेड्डी फ्लॉप, रोहित को ‘कम क्रिकेट’: भारत के कोच का खुलासा – टीम पर दबाव बढ़ा


























