रामगढ़ताल, 17 जनवरी 2026: रामगढ़ताल थाना पुलिस ने होटल में ठहरकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मंगेतर जोड़े को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को पति-पत्नी बताकर फर्जी नाम और जाली आधार कार्ड के सहारे होटल में कमरा बुक करते थे। मौका पाते ही चोरी कर बाइक से फरार हो जाते थे।
चोरी की वारदात: आज़ाद चौक होटल में रातभर की साजिश
पुलिस के अनुसार, 14 जनवरी को कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र की एक युवती और दुधही निवासी युवक आज़ाद चौक स्थित होटल मयूर में रुके थे। भोर करीब तीन बजे दोनों ने रिसेप्शन से तीन मोबाइल फोन और कैश बॉक्स से लगभग 40 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद वे बाइक पर फरार हो गए।
होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।
सीसीटीवी और सर्विलांस से खुलासा, बाघागाड़ा में धर दबोचा
पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की, जिसमें आरोपी नौसड़ की ओर जाते दिखे। सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने बाघागाड़ा के पास एक अन्य होटल से दोनों को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपियों की असली पहचान विशाल सिंह और यशस्वी सिंह (मंगेतर जोड़ा) के रूप में सामने आई। जांच में पता चला कि उन्होंने होटल में खुद को वरुण कन्नौजिया और कुमारी संजू वरुण बताकर फर्जी आधार कार्ड दिखाए थे। आरोपी युवक ने नशे की लत के चलते चोरी की बात कबूल की।
बरामद सामान और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन, नकदी और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
रिपोर्ट: आनन्द सिंह/खड्डा
यह भी पढ़ें – Patna : शॉर्ट सर्किट से रेडीमेड मार्केट में भीषण आग, 40-50 लाख का भारी नुकसान


























