Advertisement

Patna : शॉर्ट सर्किट से रेडीमेड मार्केट में भीषण आग, 40-50 लाख का भारी नुकसान

Patna: Short circuit causes massive fire in readymade market, huge loss of Rs 40-50 lakh

पटना : अगम कुआं थाना क्षेत्र के काँटी फैक्ट्री रोड स्थित रेडीमेड ईमपोरियम में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गईl यह यह घटना मकर संक्रांति की देर रात्रि 10:00 बजे की है l जब दुकानदार अपने दुकान में तकरीबन 9:30 बजे ताला लगाकर घर चले गए थे l दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गए। कुछ ही देर बाद स्थानीय पड़ोसियों ने उन्हें उनके दुकान में आग लगने की खबर दी l

फायर ब्रिगेड-पुलिस की घंटों मशक्कत, फिर काबू

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग बुझाई गई तबतक लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। इससे थोड़ी देर के लिए मार्केट में अफरा तफरी मची रही।

घटना की जानकारी मिलने पर अगमकुआँ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में मदद की।
तब तक अगम कुआं थाना की पुलिस और अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की जद्दोजहद में जुटे थे l
अगलगी की घटना में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

40-50 लाख का अनुमानित नुकसान

अग्निशमन दल के लाख कोशिश के बावजूद रेडीमेड एंपोरियम में लगी भीषण आग में पूरी तरह से सारे सामान को जलाकर राख कर दिया l दुकान के मालिक सच्चिदानंद कुमार के अनुसार 40 से 50 लख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है
विद्युत विभाग के अनुसार शॉर्ट सर्किट एक गंभीर खतरा है, जो तारों में खराबी या ओवरलोडिंग से उत्पन्न चिंगारी के कारण होती है, जिससे घर, दुकानें और ट्रांसफार्मर तक जल सकते हैं, जैसा कि पटना के काँटी फैक्ट्री रोड स्थित रेडीमेड एंपोरियम में हुआ है, जहाँ दुकानों को भारी नुकसान पहुँचा है l इस मामले में रेडीमेड इम्पोरियम मार्केट के मालिक सच्चिदानंद कुमार ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें – नालंदा : अवैध संबंध का शक! महिला को ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या, शव बोरे में भरकर खेत में फेंका