संवाददाता, गोपालगंज : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गोपालगंज जिले के बरौली अंचल में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
दाखिल-खारिज के नाम पर मांगी थी रिश्वत
गिरफ्तार राजस्व कर्मी की पहचान विजय कुमार सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, विजय कुमार सिंह बरौली अंचल में कार्यरत थे। आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से उसकी जमीन के दाखिल-खारिज करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।पीड़ित ने इसकी शिकायत पटना स्थित निगरानी विभाग से की थी, जिसके बाद मामले का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने पर निगरानी की टीम ने जाल बिछाया।

6500 रुपये लेते रंगे हाथ दबोचे गए
मंगलवार को जैसे ही पीड़ित ने राजस्व कर्मी विजय कुमार सिंह को 6500 रुपये की राशि सौंपी, पहले से घात लगाकर बैठी निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम आरोपी कर्मी को अपने साथ पटना ले गई है, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।
भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार
इस कार्रवाई के बाद बरौली अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दाखिल-खारिज और अन्य राजस्व कार्यों के लिए अक्सर कर्मियों द्वारा अवैध पैसों की मांग की जाती है। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में डर का माहौल है।
यह भी पढ़ें – Etah: ‘अब मैं कहां जाऊं, मम्मी की अर्थी कौन उठाएगा?’ माँ की लास पर रोया 10 साल का मासूम


























