कुशीनगर : जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सिसवा गोपाल के सरेह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक एक तेंदुआ दिखाई दिया। खेतों में खुलेआम घूमते तेंदुआ को देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने इस खौफनाक पल को अपने-अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुआ को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद वन विभाग को सफलता नहीं मिल सकी। तेंदुआ की मौजूदगी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों इसी क्षेत्र में तेंदुआ के हमले से एक बकरी की मौत हो चुकी है, जिसके बाद से ग्रामीण पहले से ही सहमे हुए थे। अब सरेह में तेंदुआ के खुलेआम दिखाई देने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है।

वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और जंगल व खेतों की ओर अकेले न जाने की सलाह दी है। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द तेंदुआ को सुरक्षित तरीके से पकड़कर क्षेत्र को भयमुक्त किया जाए, ताकि आम जनजीवन सामान्य हो सके।
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा
यह भी पढ़ें – KnowledgeIsTips: दुनिया में सबसे ज्यादा शेर इस देश में हैं, जानिए


























