Advertisement

नितीश रेड्डी फ्लॉप, रोहित को ‘कम क्रिकेट’: भारत के कोच का खुलासा – टीम पर दबाव बढ़ा

Nitish Reddy flopped, Rohit had 'less cricket': India coach reveals - pressure on team increases

भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के लगातार खराब प्रदर्शन और कप्तान रोहित शर्मा के सीमित घरेलू क्रिकेट पर सख्त रुख अपनाया। IPL 2025 और घरेलू सीरीज में फेल होने वाले नितीश को मौके बर्बाद करने का तंज कसा। साथ ही रोहित के दो विजय हजारे मैचों के बावजूद ‘कम क्रिकेट’ पर चिंता जताई। T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह बयान चिंता बढ़ा रहा है।

नितीश कुमार रेड्डी और रेयान टेन डोएशे – फोटो सोशल मीडिया

नितीश रेड्डी को लगातार मौके, फिर भी फेल – कोच निराश

रेयान टेन डोएशे ने स्पष्ट कहा कि नितीश कुमार रेड्डी को लगातार मौके दिए गए लेकिन वे ‘अधिकतर कुछ खास नहीं कर पाए’। IPL 2025 में SRH के लिए खेलते हुए नितीश ने निराश किया। विजय हजारे ट्रॉफी में भी बल्ले-गेंद दोनों से फ्लॉप। सहायक कोच ने चेतावनी दी कि चयन सिर्फ नाम से नहीं, परफॉर्मेंस पर आधारित है। नितीश को अब सीनियर टीम में जगह पक्की करने के लिए जबरदस्त कमबैक करना होगा। वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर जैसे ऑलराउंडर्स से कड़ी टक्कर।

रोहित शर्मा का ‘कम क्रिकेट’ – चोटों ने बढ़ाई परेशानी

कप्तान रोहित शर्मा पर भी टेन डोएशे ने खुलासा किया। दो विजय हजारे मैच खेलने के बाद भी रोहित ‘कम क्रिकेट’ खेल रहे। चोटों की समस्या और रोटेशन पॉलिसी के कारण घरेलू क्रिकेट लोड कम। कोच ने कहा कि T20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित को ज्यादा मैच प्रैक्टिस जरूरी। सीनियर प्लेयर्स के वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल उठे। विराट कोहली की तरह रोहित को भी फिटनेस-फॉर्म पर काम तेज करना होगा।

चयन प्रक्रिया पर सवाल, युवा vs सीनियर बहस तेज

यह बयान भारतीय चयन प्रक्रिया पर नया विवाद खड़ा कर दिया। नितीश जैसे युवाओं को मौके देने के बावजूद फेल होने से चयनकर्ताओं पर दबाव। रोहित-विराट जैसे सीनियर्स के घरेलू क्रिकेट कम होने से फॉर्म कंसिस्टेंसी पर सवाल। T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम बैलेंस करना चुनौती। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा दावा मजबूत कर रहे।

यह भी पढ़ें – बल्लेबाजी से पहले सूर्यवंशी ने गेंदबाज़ी में मचाया तहलका, 2 गेंदों में ही किया चमत्कार