गाजियाबाद : के लोनी थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर शव को ऑटो में ठूंसकर जला दिया। औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते अपराधों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सुबह घूमने वालों को मिला जला ऑटो
ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर D-1, घिटोरा मार्ग पर बुधवार सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे जला हुआ ऑटो (UP 14 PT 5862) देखा। ऑटो के अंदर बुरी तरह जला कंकाल नुमा शव पड़ा था। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की साजिश
प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव ऑटो में रख जलाने का एंगल सामने आया। आसपास 500 मीटर में कोई CCTV नहीं मिला। लोनी क्षेत्र में एक के बाद एक हत्याओं से दहशत का माहौल है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने हर कोण से जांच का भरोसा दिया।
हालिया अपराधों ने बढ़ाई चिंता
- ट्रॉनिका सिटी में लगातार हत्याएं।
- पुलिस ने 48 घंटे में 3 आरोपी (संदीप, दिव्यांशु, साहिल) गिरफ्तार किए।
- उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस, बाइक बरामद।
स्थानीय लोग डरे हुए हैं, रात में सतर्कता बरत रहे हैं।
पुलिस की तेज कार्रवाई जारी
पुलिस ऑटो नंबर और शव की शिनाख्त पर जुटी है। मृतक की मोबाइल, पहचान के सुराग तलाशे जा रहे। लोनी में गश्त बढ़ाई गई। विशेषज्ञों का मानना है कि पुरानी रंजिश या गैंगवार का मामला हो सकता है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली-NCR : प्रदूषण में भारी गिरावट! AQI स्तर नीचे, लोगों को मिली बड़ी राहत


























