Advertisement

IND vs ENG 2nd Test, Day 1 Highlights: शुभमन गिल का शतक, जायसवाल-जडेजा ने भी अंग्रेजों के छुड़ाए पसीने

IND vs ENG 2nd Test, Day 1: शुभमन के शतक और जडेजा के साथ ने भारत को दी मजबूती, इंग्लैंड की नई गेंद से वापसी की तैयारी:-

सीरीज़ के दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारत के लिए कई मायनों में काफी अच्छा रहा — लेकिन कहानी अभी पूरी नहीं हुई है. टॉस एक बार फिर इंग्लैंड ने जीता और कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. Bazball Era में इंग्लिश टीम लक्ष्य का पीछा करने में ही यकीन रखती है, और पहले टेस्ट की 371 रन की यादगार चेज़ ने इस सोच को और मज़बूती दी है.

भारतीय टीम का पहला विकेट जल्दी गिरा

भारतीय पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शुरुआती ओवर्स में संभलकर बल्लेबाज़ी की. लेकिन इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ने नई गेंद से ज़बरदस्त स्विंग निकालते हुए भारत को जल्द ही झटका दे दिया.
केएल राहुल केवल 2 रन बनाकर आउट हुए, जब वोक्स की अंदर आती गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी. स्कोरबोर्ड पर सिर्फ़ 15 रन थे और भारत पहला विकेट गंवा चुका था.

करुण नायर और जायसवाल ने भारतीय पारी को संभाला:

पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद जायसवाल और करुण नायर ने मोर्चा संभाला. दोनों ने आक्रामक रुख अपनाया और 80 रन की साझेदारी की. करुण नायर ने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स खेले, लेकिन 30 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर आउट हो गए. भारत का स्कोर इस वक्त पर 95-2 था.

कप्तान गिल की ज़िम्मेदारी भरी पारी:

  • इसके बाद क्रीज़ पर आए कप्तान शुभमन गिल. उन्हें कप्तानी मिलने पर काफी सवाल उठे थे — उनकी टेस्ट में औसत भी बहुत कम थी. लेकिन आज गिल ने हर आलोचक को अपने बल्ले से जवाब दिया. एक ओर जायसवाल तेज़ी से रन बना रहे थे, तो दूसरी तरफ़ गिल ने टिककर, संयम से बल्लेबाज़ी की.
  • जब वोक्स जैसा स्विंग गेंदबाज़ सामने था, तो गिल ने क्रीज़ के आगे खड़े होकर स्विंग को काटने का काम किया. वहीं जब कार्स जैसा गेंदबाज़ सामने आया जिसकी स्पीड ज्यादा थी तब गिल ने क्रीज़ के अंदर खड़े होकर खुद को समय दिया. ये तकनीकी बारीकियां बताती हैं कि कप्तानी के दबाव में भी गिल अपनी बैटिंग में कितने ज्यादा focused है.
  • 161 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा जब जायसवाल 87 रन बनाकर कप्तान स्टोक्स की गेंद पर कैच आउट हुए.

पंत की आक्रामक बैटिंग उनकी ताकत और कमज़ोरी दोनों:

इसके बाद आए ऋषभ पंत ने अपने अंदाज़ में आक्रामक खेल दिखाया. वे स्पिनर शोएब बशीर की गेंदों पर आगे निकलकर बड़े शॉट लगाने लगे — और यही मौका इंग्लैंड चाह रहा था.

पहले टेस्ट की तरह, यहां भी पंत एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे. बशीर और स्टोक्स की जोड़ी ने एक बार फिर पंत को अपने जाल में फंसा लिया. स्कोर हो चुका था 208-4

वोक्स की स्विंग का एक और शिकार: नितीश रेड्डी

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए नितीश कुमार रेड्डी ज़्यादा देर नहीं टिक सके. उन्होंने क्रिस वोक्स की एक इनस्विंगर को छोड़ने की गलती कर दी — गेंद सीधा स्टंप्स पर जा लगी और भारत ने 211 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट खो दिया.
इस वक्त भारतीय टीम backfoot पर थी और सामने collapse का खतरा मंडरा रहा था.

जडेजा और गिल की साझेदारी ने भारत को दी मजबूती:

कप्तान शुभमन गिल को रविंद्र जडेजा का साथ मिला. दोनों ने भारत को मुश्किल समय से निकाल कर एक मज़बूत स्थिति पर ला खड़ा किया है. गिल ने अपने टेस्ट करियर का सबसे शानदार शतक पूरा किया (114)* और जडेजा के 41 रन भी बेहद अहम थे. दोनो बल्लेबाज़ों के बीच दिन का खेल खत्म होते-होते 99 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी थी और भारत का स्कोर 310–5 तक पहुंच चुका था.

दूसरे दिन की चुनौती: वोक्स और नई गेंद

अब इंग्लैंड के पास नई गेंद उपलब्ध है और उनके सबसे खतरनाक गेंदबाज़ — क्रिस वोक्स — एक बार फिर स्विंग से कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. दूसरे दिन का पहला घंटा बेहद अहम होगा.
गिल और जडेजा में से कोई एक बल्लेबाज़ अगर लंबे वक्त तक क्रीज़ पर टिकता है, तो भारत की निचले क्रम की कमजोरी भी छिप सकती है और टीम 400+ तक पहुंच सकती है. लेकिन अगर ये दोनों जल्द आउट होते हैं — तो भारतीय टीम का collapse होना लगभग तय माना जा सकता है.

भारत ने पहले दिन जो मंच तैयार किया है, वह शानदार है — लेकिन यह अधूरी कहानी है. दूसरे दिन का पहला सत्र भारत की पारी की दिशा तय करेगा. क्या शुभमन गिल अपनी कप्तानी को एक यादगार शुरुआत देंगे? क्या जडेजा एक और बार संकटमोचक बनेंगे? क्या इंग्लैंड की नई गेंद उनकी वापसी करा पाएगी? ये सवालों के जवाब दूसरे दिन के खेल में मिलेंगे — लेकिन मैच का पहला दिन गिल के नाम रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *